वीडियो: KKR के इस खिलाड़ी ने की छक्कों की बारिश, एक ओवर में लगाए पांच छक्के
IPL के 13वें सीज़न की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ टॉम बैंटन को महज़ एक करोड़ रुपये में खरीदा था। KKR ने बैंटन को उनके बेस प्राइज़ में अपनी टीम में शामिल किया था। सोमवार को टॉम बैंटन ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी-20 लीग (BBL) में विस्फोटक पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि KKR ने उनको खरीदकर सही फैसला किया है। बैंटन ने BBL में 19 गेंदो में 56 रनों की पारी खेली।
टॉम बैंटन ने एक ओवर में लगाए पांच छक्के
सोमवार को BBL में ब्रिस्बेन हीट और सिडन थंडर के बीच बारिश से बाधित 8-8 ओवर के मैच में टॉम बैंटन ने ब्रिस्बेन के लिए सिर्फ 19 गेंदो में 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली। बैंटन ने अपनी धुआंधार पारी में सात गगनचुंबी छक्के और दो चौके लगाए। इस दौरान बैंटन का स्ट्राइक रेट लगभग 300 का रहा। साथ ही बैंटन ने पारी के चौथे ओवर में अर्जुन नायर के एक ओवर में लगातार पांच छक्के भी लगाए।
यहां देखिए वीडियो
जानिए कौन हैं टॉम बैंटन
11 नवंबर, 1998 को जन्में टॉम बैंटन दक्षिण अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कॉलिन बैंटन के बेटे हैं। पढ़ाई में बीटेक करने वाले टॉम इंग्लैंड की अंडर-17 टीम के लिए हॉकी भी खेल चुके हैं। 2017 में टॉम ने इंग्लैंड की डोमेस्टिक टीम सोमेरसेट के लिए पहला टी-20 खेला। 5 नवंबर, 2019 को इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टॉम ने इंग्लैंड के लिए अब तक तीन टी-20 मैचों में 56 रन बनाए हैं।
टॉम बैंटन का टी-20 करियर
टी-20 क्रिकेट के 24 मैचों में टॉम बैंटन ने 156.21 के स्ट्राइक रेट से 742 रन बनाए हैं। इस दौरान बैंटन के बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। बैंटन IPL 2020 में KKR के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
बैंटन की धमाकेदार पारी ने ब्रिस्बेन हीट को दिलाई जीत
ब्रिस्बेन ने बारिश से बाधित 8 ओवर के मैच में पहले खेलते हुए 119 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर ने जब 2.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बनाए, तभी अचानक फिर बारिश शुरु हो गई। इसके बाद मैच पांच ओवर का कर दिया गया और सिडनी को जीत के लिए 77 रनों का लक्ष्य दिया गया। लेकिन सिडनी निर्धारित ओवरों में 60 रन ही बना सकी।
IPL 2020 की नीलामी में KKR ने खरीदे ये खिलाड़ी
पैट कमिंस- 15.50 करोड़ रुपये इयोन मोर्गेन- 5.25 करोड़ रुपये टॉम बैंटन- 1 करोड़ रुपये वरुण चक्रवर्ती- 4 करोड़ रुपये राहुल त्रिपाठी- 60 लाख रुपये मनिमरण सिद्धार्थ- 20 लाख रुपये क्रिस ग्रीन- 20 लाख रुपये निखिल नायक- 20 लाख रुपये प्रवीण तांबे- 20 लाख रुपये