Page Loader
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए विंडीज टीम घोषित, तीन साल बाद ब्रावो की वापसी

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए विंडीज टीम घोषित, तीन साल बाद ब्रावो की वापसी

लेखन Neeraj Pandey
Jan 13, 2020
06:52 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज ने हाल ही में आयरलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया है। अब वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए अपनी टीम घोषित की है। पिछले साल दिसंबर में संन्यास से वापसी की घोषणा करने वाले ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टीम में शामिल किया गया है। ब्रावो ने लगभग तीन साल बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी की है।

बयान

डेथ ओवर्स में गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए ब्रावो को चुना गया- सिलेक्टर

चयनकर्ता रोजर हार्पर ने बताया कि टीम की डेथ ओवर्स में गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए ब्रावो को टीम में चुना गया है। उन्होंने आगे कहा, "डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए ब्रावो का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। वह गेंदबाजी के साथ ही अन्य गेंदबाजों के साथ मेंटर के रूप में भी काम करेंगे।" इसके अलावा ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल की भी टीम में वापसी हुई है।

ड्वेन ब्रावो

सितंबर 2016 में ब्रावो ने खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

दो बार के टी-20 विश्व कप विजेता ब्रावो ने सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर चल रहे थे और फिर अक्टूबर 2018 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, 2019 विश्व कप के लिए उन्हें वेस्टइंडीज ने अपने स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा था।

जानकारी

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज की टीम

केरान पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, एविन लेविस, खैरी पिएर, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, शेर्फन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श और केसरिक विलियम्स।

वापसी

नए मैनेजमेंट के आने के बाद से ब्रावो ने लिया वापसी का निर्णय

ब्रावो ने बोर्ड के साथ मतभेद के कारण टीम छोड़ा था, लेकिन नए मैनेजमेंट के आने के बाद से उन्होंने वापसी का निर्णय लिया। लंबे समय तक वापसी का संकेत देने के बाद ब्रावो ने 13 दिसंबर, 2019 को संन्यास से वापसी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह वेस्टइंडीज के लिए दोबारा टी-20 क्रिकेट खेलना चाहेंगे। ब्रावो ने कहा था कि वह टी-20 टीम के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।

जानकारी

बुधवार से शुरु होगी टी-20 सीरीज़

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 18 जनवरी और अंतिम मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा।

विश्व कप 2019

विश्व कप 2019 के बाद से पटरी पर दिख रही है विंडीज टीम

जेसन होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम ने 2019 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इसके बाद केरान पोलार्ड को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया। पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ जीती। इसके बाद भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ में भी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। हालांकि, भारत ने उन्हें उनके ही घर में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ में करारी हार दी थी।

करियर

ब्रावो का इंटरनेशल करियर

2004 में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रावो ने 40 टेस्ट में 2,200 रन बनाने के अलावा 86 विकेट भी हासिल किए है। उसी साल वनडे डेब्यू करने के बाद ब्रावो ने 164 वनडे मैचों में 2,968 रन बनाए और 199 विकेट भी चटकाए हैं। 2006 में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ब्रावो ने 66 टी-20 मुकाबलों में 1,142 रन बनाए हैं और कुल 52 विकेट हासिल किए हैं।