
भारत बनाम श्रीलंका: इंदौर में खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच मंगलवार, 07 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीरीज़ का पहला टी-20 गुवाहाटी में बारिश की वजह से रद्द हो गया था। लेकिन दूसरे टी-20 से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में मैच के दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और बारिश की आशंका नहीं रहेगी।
आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
जानकारी
मौसम विभाग के अधिकारी ने सोमवार को दी जानकारी
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी कि मंगलवार को भारत और श्रीलंका के दूसरे टी-20 के दौरान इंदौर में मौसम साफ रहेगा।
लेकिन अधिकारी ने यह भी बताया कि रात नौ बजे के बाद होलकर स्टेडियम में काफी मात्रा में ओस खलल डाल सकती है।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (MPCA) के होलकर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा।
छिड़काव
ओस से बचने के लिए किया जा रहा है विशेष कैमिकल का छिड़काव
MPCA के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान होलकर स्टेडियम के मैदान को ओस के असर से बचाने के लिये पिछले तीन दिन से विशेष कैमिकल का छिड़काव किया जा रहा है।
इसके साथ ही मैदान की घास पर पिछले तीन दिन से पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है, जिससे मैच के दौरान घास सूखी रहे।
इसका मतलब है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी चुनेगी।
सवाल
गुवाहाटी टी-20 रद्द होने पर कई पूर्व क्रिकटरों ने उठाए थे सवाल
भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में होने वाले पहले टी-20 के रद्द होने पर कई पूर्व क्रिकटरों ने सलाव खड़े किए थे। पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने कहा था कि पिच पर कवर होने के बावजूद पानी पिच तक कैसे पहुंच गया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व फेमस क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी मैच की तैयारियों को लेकर निराशा जाहिर की थी।
वीवीएस लक्ष्मण ने इतनी कम बारिश के बाद मैच रद्द होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।
मज़ाक
गुवाहाटी में पिच सुखाने के तरीके को लेकर उड़ा था BCCI का मज़ाक
गुवाहाटी में बारिश रुकने के बाद अंपायरों ने जब पिच का निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि पिच 2-3 जगह काफी गीली है। इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली भी पिच को देखकर काफी चिंतित दिखे थे।
इसके बाद पिच को सुखाने के लिए हेयर ड्रॉयर और कपड़े प्रेस करने वाली इस्त्री का इस्तेमाल होते देखा गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
सोशल मीडिया पर इन चीज़ों को लेकर BCCI का जमकर मजाक उड़ाया गया था।