अपने पहले विश्व कप में इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर विश्व स्तर पर बनाई पहचान
क्या है खबर?
क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का 12वां संस्करण 10 टीमों के बीच खेला गया। लगभग डेढ़ महीने चले इस टूर्नामेंट में जहां कई खिलाड़िय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट एक भयावह सपना साबित हुआ।
विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
इस विश्व कप में कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर विश्वस्तर पर एक अलग पहचान बनाई है।
जानिए कौन खिलाड़ी रहे इस विश्व कप की खोज।
#1
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के लिए टी-20 फॉर्मेट में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को लंबे वक्त से वनडे क्रिकेट में एक मौके की तलाश थी।
पूरन के आक्रामक अंदाज़ की वजह से उन्हें टी-20 टीम में ही मौके मिले थे, लेकिन 2019 विश्व कप में टीम प्रबंधन ने उन्हें मौका दिया।
पूरन ने भी इस मौके को दोनों हाथ से भुनाया और 2019 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा 367 रन बना दिए।
#2
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी को शुरुआती मैचों में कप्तान सरफराज अहमद ने टीम में शामिल नहीं किया।
लेकिन भारत के खिलाफ बुरी तरह से हारने के बाद टीम प्रबंधन ने टीम में बदलाव किए। जिस कारण शाहीन को विश्व कप में डेब्यू करने का मौका मिला।
शाहीन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। शाहीन ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 16 विकेट लिए।
शाहीन विश्व कप में सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
#3
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी
घरेलू टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को इस विश्व कप से पहले शायद ही कोई जानता होगा।
लेकिन टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम मैचों में रन बनाकर कैरी ने विश्वस्तर पर एक अलग पहचान बना ली है।
कैरी ने विश्व कप में 62.50 की औसत और तीन अर्धशतकों की मदद से 375 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल होने के बावजूद क्रीज़ पर खड़े रहकर कैरी ने सभी को खासा प्रभावित किया है।
#4
बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद सैफुद्दीन
2019 विश्व कप से पहले बांग्लादेश के लिए लगभग 10 वनडे मैच खेल चुके बॉलिंग ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन को शायद ही कोई जानता होगा।
लेकिन विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर सैफुद्दीन ने विश्व क्रिकेट में एक आला मुकाम हासिल कर लिया है।
भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाकर सैफुद्दीन ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था। साथ ही सैफुद्दीन ने विश्व कप के सिर्फ सात मैचों में 13 विकेट भी अपने नाम किए।