Page Loader
ऑनर नए स्मार्टफोन के साथ भारत में वापसी को तैयार, ये थी कारोबार समेटने की वजह
ऑनर जल्द ही भारत में स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है

ऑनर नए स्मार्टफोन के साथ भारत में वापसी को तैयार, ये थी कारोबार समेटने की वजह

लेखन रजनीश
Aug 15, 2023
05:59 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने देश में अपने आगामी स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। रियलमी के पूर्व CEO माधव सेठ ने X पर एक पोस्ट शेयर कर पुष्टि कर दी है कि ऑनर जल्द ही भारत में अपने स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। बता दें कि ऑनर 3 साल बाद भारत में फोन लॉन्च करेगी।

ऑनर

ऑनर ने 2014 में भारत में शुरू की थी फोन की बिक्री

ऑनर कंपनी चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड हुआवे का सब-ब्रांड है। इसने वर्ष 2014 में भारत में फोन की बिक्री शुरू की थी और काफी जल्दी लोकप्रिय हो गई थी। यह कंपनी किफायती कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाले फोन उपलब्ध कराने के लिए पहचानी जाती थी, लेकिन कुछ ही साल बाद वर्ष 2020 में इसे भारत से अपना कारोबार समेटना पड़ा। दरअसल, हुवावे पर अमेरिकी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था और कंपनी पर अमेरिका में जासूसी के आरोप लगे थे।

कारोबार

इस वजह से भारत से समेटना पड़ा था कारोबार

अमेरिका द्वारा हुआवे पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद कंपनी को कारोबार में घाटा लगा और यह कानूनी दांवपेंच में उलझ गई। इस वजह से इसे भारत से भी अपना कारोबार समेटना पड़ा था। हालांकि, ऑनर ब्रांड पूरी तरह से भारत से निकली नहीं था। इसने भारत में पिछले साल फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया था। हालांकि, अब ऑनर और हुवावे अलग-अलग हैं। रिपोर्ट की मानें तो माधव सेठ ऑनर कंपनी का नेतृत्व करेंगे।

रिपोर्ट्स

ऑनर लॉन्च कर सकती है 90 औ 90 प्रो स्मार्टफोन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑनर अब सितंबर में अपना फ्लैगशिप फोन ऑनर 90 और 90 प्रो भारत में लॉन्च कर सकती है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होंगे। ऑनर 90 को 2664X1200 पिक्सल रेज्योल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके 90 प्रो मॉडल को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की फुल HD+OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।

स्मार्टफोन

फोन में मिल सकते हैं ये फीचर

ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी के मैजिकOS 7.1 यूजर इंटरफेस (UI) पर आधारित होंगे। ये 16 GB तक की रैम और 512 GB तक के स्टोरेज विकल्प के साथ आएंगे। ऑनर 90 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट और 90 प्रो में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया जाएगा। दोनों ही फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। ऑनर 90 में 66 वॉट और 90 प्रो में 90 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।