गूगल गुजरात में खोलेगी वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर, सुंदर पिचई ने की घोषणा
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई ने अमेरिका यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।
मुलाकात के बाद पिचई ने कहा कि टेक कंपनी गुजरात की गिफ्ट सिटी में एक वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलेगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 अरब डॉलर (लगभग 819 अरब रुपये) का निवेश कर रही है।
निवेश
ये कंपनियां भी करेंगी निवेश
अमेरिकी मेमोरी चिप फर्म माइक्रोन भारत में अपनी पहली DRAM और NAND असेंबली और टेस्टिंग फैसिलिटी में 82.5 करोड़ डॉलर (लगभग 68 अरब रुपये) का निवेश करेगी।
सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए सेवाएं देने वाली कंपनी एप्लाइड मटेरियल्स ने भारत में अगले 4 साल में एक नए इंजीनियरिंग केंद्र में 40 करोड़ डॉलर (लगभग 33 अरब रुपये) निवेश करने का वादा किया है।
अमेजन ने भी भारत में निवेश को अगले 7 साल में दोगुना करने की योजना बनाई है।