LOADING...
यूट्यूब पर फर्जी खबरें फैला रहे 33 लाख सब्सक्राइबर्स वाले 3 चैनलों का खुलासा
यूट्यूब पर फर्जी खबर फैलाने वाले चैनलों का खुलासा (तस्वीर: ट्विटर/@PIBFactCheck)

यूट्यूब पर फर्जी खबरें फैला रहे 33 लाख सब्सक्राइबर्स वाले 3 चैनलों का खुलासा

लेखन गजेंद्र
Dec 20, 2022
08:15 pm

क्या है खबर?

यूट्यूब पर फर्जी खबर डालकर लाखों व्यूज और 33 लाख सब्सक्राइबर जोड़ने वाले तीन चैनलों का प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने खुलासा किया है। इन्होंने पिछले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उनके मंत्रियों, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ी गलत खबरें प्रसारित की थीं। बयान के मुताबिक, सूचना प्रसारित करने की नोडल एजंसी PIB की फैक्ट टीम द्वारा इनकी जांच की गई थी। जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी।

खुलासा

अजब-गजब खबरों से बटोर रहे थे व्यूज

टीम ने करीब 40 फैक्ट चेक किये और वीडियो देखे, जिनमें तरह-तरह की फर्जी खबरें थीं। इनमें बैलेट पेपर से चुनाव होने, खाते में 50,000 रुपये आने, प्रधानमंत्री का इस्तीफा, गडकरी के कांग्रेस में शामिल होने और राष्ट्रपति शासन लागू होने जैसी खबरें थीं। इन्होंने 'सरकारी अपडेट', 'आजतक लाइव' और 'न्यूज हेडलाइन' नाम से चैनल बनाए थे, जिन्हें 33 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया था। बता दें, सरकार 1,000 से ज्यादा यूट्यूब चैनल बंद कर चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

PIB ने ऐसे कई ट्वीट कर दी जानकारी