Page Loader
भारत में यूट्यूब जल्द लॉन्च करेगा शानदार फीचर, अलग-अलग भाषाओं में देख सकेंगे एक ही वीडियो
यूट्यूब एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है जो वीडियो का ऑडियो ट्रैक स्विच करने की अनुमति देगा (तस्वीर: अन्प्लाश)

भारत में यूट्यूब जल्द लॉन्च करेगा शानदार फीचर, अलग-अलग भाषाओं में देख सकेंगे एक ही वीडियो

Dec 20, 2022
12:34 pm

क्या है खबर?

भारत के बहुभाषी यूजर्स को ध्यान में रखते हुए वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने वीडियो को और समझने योग्य बनाने का फैसला किया है।

'गूगल फॉर इंडिया' कार्यक्रम में यूट्यूब ने घोषणा की है कि एक नए फीचर का परीक्षण हो रहा है जो यूजर्स को विभिन्न भाषाओं में ऑडियो ट्रैक स्विच करने की सुविधा देगा।

हालांकि, कंपनी ने फिलहाल यह जानकारी नहीं दी है कि भारत में नया फीचर कौन-कौन सी भाषा में उपलब्ध होगा।

जानकारी

नए फीचर का कैसे करेंगे उपयोग?

नए फीचर का उपयोग करना काफी आसान होगा। बहुभाषी ऑडियो वाले वीडियो में सेटिंग बटन के भीतर 'ऑडियो ट्रैक' विकल्प दिया जाएगा।

इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपको उस वीडियो के लिए उपलब्ध भाषाओं की सूची दिखाई देगी।

अब आप अपनी पसंदीदा भाषा पर क्लिक कर ऑडियो ट्रैक चेंज कर सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में यह सुविधा केवल चुनिंदा हेल्थकेयर वीडियो के लिए उपलब्ध है, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी और मराठी भाषा का विकल्प उपलब्ध है।