मुड़ने वाले आईफोन पर काम कर रही है ऐपल, सामने आए लीक्स

साल 2019 की शुरुआत में ही सैमसंग ने फोल्डेबल डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च कर दिया था, लेकिन अब तक ऐपल ने इस टेक के साथ कोई डिवाइस नहीं उतारा है। अफवाहों में सामने आया है कि ऐपल एक मुड़ने वाले आईफोन पर काम कर रही है और इससे जुड़े कई लीक्स सामने आए हैं। लीक्सटर जॉन प्रेसर ने अब फोल्ड होने वाले आईफोन के बारे में ज्यादा जानकारी एक वीडियो बनाकर शेयर की है।
लीक्सटर प्रेसर ने एक वीडियो में बताया है कि ऐपल सिर्फ एक तरह के फोल्डेबल आईफोन पर काम नहीं कर रही है बल्कि कई डिजाइन टेस्ट कर रही है। प्रेसर का दावा है कि ऐपल का एक प्रोटोटाइप क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाले आईफोन का है, जो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप जैसा है। लीक्सटर का कहना है कि फोल्डेबल आईफोन का हिंज मजबूत बनाने पर ऐपल का सबसे ज्यादा ध्यान है, जिससे इसे लंबे वक्त तक इस्तेमाल किया जा सके।
मुड़ने वाले आईफोन्स में ऐपल सैमसंग के फोल्डेबल डिस्प्ले दे सकती है। लीक्सटर जॉन प्रेसर की मानें तो यह OLED डिस्प्ले होगा और ऐपल इसे सैमसंग से खरीद सकती है। ऐपल किताब की तरह मुड़ने वाले और क्लैमशेल स्टाइल में फ्लिप फोन्स की तरह मुड़ने वाले दो डिजाइन्स पर काम कर रही है लेकिन इनमें से किसी एक को ही मार्केट में उतारा जाएगा। सैमसंग की तरह ऐपल दो अलग स्टाइल में मुड़ने वाले फोन नहीं लाएगी।
मुड़ने वाले आईफोन्स से जुड़ी पिछली रिपोर्ट सितंबर में सामने आई थी कि ऐपल ने फोल्डेबल डिवाइस पर काम करने के लिए सैमसंग को डिस्प्ले के ऑर्डर दिए हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि फोल्डेबल डिस्प्ले बनाने के मामले में सैमसंग सबसे आगे है और एक साल में करीब एक करोड़ फोल्डेबल डिस्प्ले यूनिट्स तैयार कर सकती है। अफवाहों की मानें तो 2021 के आखिर तक या फिर 2022-23 में ऐपल पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकती है।
फिलहाल चुनिंदा कंपनियां ही मुड़ने वाले स्मार्टफोन मार्केट में लेकर आई हैं, जिनमें समसैंग, हुवाई और मोटोरोला शामिल हैं। सभी नए फोल्डेबल फोन प्रीमियम सेगमेंट में आए हैं और इनकी कीमत काफी ज्यादा है। नई टेक्नोलॉजी को सस्ता होने में वक्त लगेगा और फिलहाल मुड़ने वाले फोन आम लोगों की पहुंच से दूर हैं। हालांकि, लोग बड़ी स्क्रीन वाले कॉम्पैक्ट फोन पसंद कर रहे हैं, इसलिए सभी बड़ी कंपनियां इन इनोवेशन के साथ अपने फोन तैयार कर रही हैं।
कोई भी नया आईफोन मार्केट में उतारने से पहले ऐपल वक्त लेती है क्योंकि वह अपने यूजर्स को मिलने वाले प्रीमियम एक्सपीरियंस से समझौता नहीं करना चाहती। फोल्डेबल आईफोन को भी कंपनी बिना पूरा वक्त लिए लॉन्च करने की जल्दबाजी में नहीं है।