इन स्मार्टफोन से निकलती है सबसे ज्यादा खतरनाक रेडिएशन, कहीं आपके पास तो नहीं
स्मार्टफोन को समस्या बताने वाले लोग अकसर इनसे निकलने वाली रेडिएशन का हवाला देते हैं। स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बनती है। फोन से निकलने वाली रेडिएशन को वॉट प्रति किलोग्राम में मापा जाता है। यह संख्या जितनी कम होती है फोन उतनी ही कम रेडिएशन छोड़ते हैं। अब एक जर्मन एजेंसी की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि किस फोन से कितनी रेडिएशन निकलती है।
सबसे खतरनाक फोन में शाओमी और वनप्लस
यह रिपोर्ट बताती है कि शाओमी और वनप्लस के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा रेडिएशन छोड़ते हैं। सबसे ज्यादा रेडिएशन छोड़ने वाले पांच स्मार्टफोन में से चार शाओमी और वनप्लस के हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी MI A1 सबसे ज्यादा रेडिएशन छोड़ता है। इसकी रीडिंग 1.75 वॉट्स प्रति किलोग्राम है। इसके बाद वनप्लस 5T (1.68), शाओमी MI मैक्स 3 (1.58) और वनप्लस 6T (1.55) का नंबर आता है। लिस्ट में पांचवे नंबर पर गूगल पिक्सल 3XL है जिसकी रीडिंग 1.55 है।
आईफोन और सैमसंग के फोन की रीडिंग
आईफोन के मॉडल की बात की जाए तो रेडिएशन छोड़ने के मामले में सबसे खतरनाक आईफोन 7 है। आईफोन 7 1.38 वॉट प्रति किलोग्राम रेडिएशन छोड़ता है। इसके बाद आईफोन XR (0.99), आईफोन XS (0.99), आईफोन XS मैक्स (0.99) और आईफोन X (0.92) का नंबर आता है। वहीं इस मामले में सैमसंग के स्मार्टफोन काफी सुरक्षित हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 सबसे कम (0.17) रेडिएशन छोड़ता है। एजेंसी ने ओप्पो और वीवो के स्मार्टफोन को स्टडी नहीं किया है।
सबसे सुरक्षित हुवावे मेट 20 प्रो
सबसे कम रेडिएशन छोड़ने के मामले में हुवावे मेट 20 प्रो सबसे आगे है। यह स्मार्टफोन 0.4 वॉट प्रति किलोग्राम की रेडिएशन छोड़ता है। इसके अलावा LG G7 ThinQ (0.24), HTC U11 लाइफ (0.28) और मोटोरोला मोटो Z (0.30) रेडिएशन छोड़ता है।
इस सीमा से ऊपर खतरनाक हो जाती है रेडिएशन
स्मार्टफोन की रेडिएशन के बारे में लंबे समय से बहस होती रहती है। अभी तक ऐसी कोई तय सीमा रेखांकित नहीं की गई है, जिससे ज्यादा रेडिएशन को खतरनाक माना जाता है। हालांकि, ऐसे फोन जिनकी रीडिंग 0.60 से ज्यादा हो, वे सभी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस लिहाज से देखा जाये तो अधिकतर फोन सुरक्षित सीमा से ज्यादा रेडिएशन छोड़ रहे हैं। शाओमी और वनप्लस के कई मॉडल तो इस सीमा से दोगुना तक रेडिएशन छोड़ रहे हैं।
ये होता है इसका नुकसान
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन मनुष्य के लिए खतरनाक होती है। लंबे समय तक इन रेडिएशन के संपर्क में रहने से ब्रेन कैंसर, ट्यूमर और पुरुषों में नंपुसकता जैसी समस्याएं हो सकती हैं।