
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ धमाल मचाने को तैयार Mi 11 प्रो, जल्द होगा लॉन्च
क्या है खबर?
शाओमी की अपकमिंग Mi 11 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन Mi 11 प्रो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।
इसके अलावा इस सीरीज के दो और स्मार्टफोन्स Mi 11 और 11 लाइट भी जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं।
लॉन्चिंग से पहले Mi 11 प्रो की कई जानकारियां मिल गई हैं। खबरों के अनुसार इसमें, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
आप इसे खरीदने का विचार कर रहे हैं तो पहले नीचे से इसके बारे में जान लें।
जानकारी
स्मार्टफोन में मिलेगी 6.8 इंच की डिस्प्ले
शाओमी 11 प्रो में कंपनी ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल दिया जाएगा और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 1440x2560 पिक्सल वाली 6.8 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ 5MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। साथ ही रियर में LED फ्लैश भी लगा हुआ होगा।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
फीचर्स
स्मार्टफोन में मिलेगी 12GB RAM
शाओमी Mi 11 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 868 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलेगा।
इसके साथ ही इसमें 12GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
इतना ही नहीं इसमें 120W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी।
कनेक्टिविटी
स्मार्टफोन में दिए जाएंगे कई सेंसर्स
Mi 11 प्रो स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास के साथ-साथ गायरोस्कोप सेंसर भी लगाया जाएगा।
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दे सकती है।
इसके साथ ही यह अपकमिंग स्मार्टफोन USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ A-GPS से लैस होगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
इस नए स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। हालांकि, मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपने Mi 11 सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन 11 प्रो को 55,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है।