लॉन्च से पहले सामने आई सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत
सैमसंग साल 2021 की शुरुआत में कई इवेंट्स करने वाली है और इनमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के अलावा वायरलेस बड्स भी लॉन्च होंगे। कंपनी गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन्स सीरीज के साथ ही गैलेक्सी बड्स प्रो भी लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही नए बड्स की कीमत सामने आ गई है, जो पिछले गैलेक्सी बड्स लाइव के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। लीक्स में नए प्रीमियम ट्रूली वायरलेस (TWS) बड्स के स्पेसिफिकेशंस से भी पर्दा उठा है।
इतनी हो सकती है कीमत
ट्विटर यूजर वॉकिंग कैट (Walking Cat) ने अपने अकाउंट से कुछ स्लाइड्स शेयर की हैं, जिनमें नए गैलेक्सी बड्स के फीचर्स और कीमत बताई गई है। सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत 199 डॉलर सामने आई है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 14,600 रुपये है। इस साल लॉन्च हुए गैलेक्सी बड्स लाइव के मुकाबले यह कीमत ज्यादा है। नए बड्स आठ घंटे तक का प्लेबैक टाइम और केस के साथ 28 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकते हैं।
पहले से बेहतर फीचर्स
गैलेक्सी बड्स प्रो में IPX7 रेटिंग मिल सकती है यानी कि ये एक मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने पर भी खराब नहीं होंगे। पिछले गैलेक्सी बड्स लाइव में IPX2 रेटिंग दी गई थी और वे केवल स्प्लैश प्रूफ थे। नए बड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का फीचर लेवल कंट्रोल के साथ दिया गया है। इसमें मिलने वाले कन्वर्सेशन मोड के साथ अगर कोई यूजर से बात कर रहा होगा तो म्यूजिक अपने आप बंद हो जाएगा।
मिलेगा ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट
गैलेक्सी बड्स प्रो को फेडरल ऑफ कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) वेबसाइट पर भी देखा गया था, जहां ये मॉडेम नंबर- R190R के साथ दिखे थे। यहां से पता चला है कि बड्स प्रो में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी मिलेगी, जो किसी डिवाइस के साथ बेहतर कनेक्शन और रेंज देती है। कंपनी के पिछले वायरलेस बड्स में मिलने वाले ब्लूटूथ 5.0 के मुकाबले यह बड़ा अपग्रेड है। इन बड्स को एक से ज्यादा डिवाइसेज से कनेक्ट करने का विकल्प कंपनी दे सकती है।
कब लॉन्च होंगे गैलेक्सी बड्स प्रो?
कंपनी ने अब तक कोई लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन लीक्स में 14 जनवरी को सैमसंग इवेंट की बात सामने आई है। दोनों इयरबड्स में 60mAh और केस में 500mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है और इनमें चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया जा सकता है। नए बड्स ब्लैक, सिल्वर और वॉयलेट कलर ऑप्शन में मिल सकते हैं और गैलेक्सी S21 की प्री-बुकिंग करने वालों को फोन के साथ खास ऑफर में ये बड्स मिल सकते हैं।