
सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी A31, जानें क्या है नई कीमत
क्या है खबर?
नए साल से पहले सैमसंग ने अपनी A सीरीज के फोन गैलेक्सी A31 की कीमत कम में कटौती कर दी है।
अगर आप 20,000 रुपये से कम कीमत में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो गैलेक्सी A31 अच्छा विकल्प हो सकता है।
जून, 2020 में गैलेक्सी A31 को 21,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था।
सैमसंग ने अब इस डिवाइस की कीमत 3,000 रुपये कम कर दी है।
कीमत
अब इतनी हो गई कीमत
3,000 रुपये का परमानेंट प्राइस कट मिलने के बाद आप सैमसंग गैलेक्सी A31 को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह कीमत फोन के इकलौते 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की है।
नई कीमत पर गैलेक्सी A31 रीटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और शॉपिंग प्लेटफॉर्म ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है।
यह फोन प्रिज्म क्रश ब्लू, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शंस में मिलता है।
फीचर्स
ऐसे हैं गैलेक्सी A31 के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.4 इंच का इन्फिनिटी-U sAMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल्स) के साथ मिलता है।
डिवाइस में 2.2Hz मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है और 6GB रैम मिलती है।
फोन में मिलने वाले 128GB स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड सैमसंग के वन UI के साथ आता है और 8.6mm मोटाई वाले इस फोन का वजन करीब 185 ग्राम है।
कैमरा
मिलता है क्वॉड कैमरा सेटअप
गैलेक्सी A31 में 48MP प्राइमरी कैमरा सेटअप वाला क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है।
प्राइमरी सेंसर के अलावा कैमरा मॉड्यूल में 5MP डेप्थ सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 5MP मैक्रो सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
गैलेक्सी A31 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबा बैकअप देती है। इस फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
विचार
क्या आपको खरीदना चाहिए गैलेक्सी A31?
नई कीमत पर गैलेक्सी A31 एक अच्छा विकल्प है और 18,000 रुपये से कम में बड़ी बैटरी के साथ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है।
कैमरा अच्छी परफॉर्मेंस देता है और मिडरेंज सेगमेंट में किसी फोन के मुकाबले गैलेक्सी A31 में ज्यादा कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
फोन में USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक के अलावा NFC कनेक्टिविटी मिल जाती है।
हालांकि, डिजाइन के मामले में यह फोन कुछ खास नहीं दिखता और मल्टीकलर ग्रेडिएंट जैसे फिनिश के साथ नहीं आता।