कम कीमत पर लॉन्च हो सकता है सैमसंग का मुड़ने वाला फोन, सामने आए फीचर्स
क्या है खबर?
सैमसंग अपने मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप में क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाला नया फोन शामिल कर सकती है।
सामने आया है साउथ कोरिया की कंपनी अपने चौथे फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फ्लिप 3 को अफॉर्डेबल कीमत पर उतारेगी।
कंपनी बजट-प्रीमियम सेगमेंट में नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करके बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा करना चाहेगी।
गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के अलावा कंपनी स्टैंडर्ड गैलेक्सी फोल्ड के भी एक से ज्यादा वेरियंट 2021 में लॉन्च कर सकती है।
प्रोसेसर
मिल सकता है पुराना प्रोसेसर
एंड्रॉयड क्लब की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक नया सैमसंग फोल्डेबल फोन मॉडल नंबर 'SM-F720F' के साथ दिखा है और यह गैलेक्सी Z फ्लिप 3 हो सकता है।
मॉडल नंबर में 'F' का मतलब है कि यह फोन का इंटरनेशनल LTE-ओनली मॉडल होगा।
फोन बिना 5G कनेक्टिविटी के आएगा, यानी कि इसमें पुराना प्रोसेसर मिल सकता है।
कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस या एग्जिनॉस चिपसेट दे सकती है।
कीमत
पिछले मॉडल्स से कम होगी कीमत
नया फोल्डेबल फोन पिछले मॉडल्स के मुकाबले कम कीमत पर लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत 1,000 डॉलर (करीब 73,000 रुपये) से कम हो सकती है।
फिलहाल भारत में लॉन्च हुए सभी फोल्डेबल फोन्स की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा है।
साथ ही सभी मुड़ने वाले फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुए हैं, जबकि गैलेक्सी Z फ्लिप 3 में 5G चिपसेट नहीं मिलेगा।
पहले ही संकेत मिले हैं कि 2021 में सैमसंग कई फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी।
कॉम्पैक्ट फोन
प्रीमियम फ्लिप मॉडल भी होगा लॉन्च
सैमसंग एक गैलेक्सी Z फ्लिप 3 मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसमें लेटेस्ट हाई-एंड प्रोसेसर होगा।
नए चिपसेट के साथ इस फोन को कंपनी प्रीमियम प्राइस पर उतार सकती है और पिछले फोल्डेबल फोन्स के मुकाबले इसे अपग्रेड्स मिलेंगे।
नए डिवाइसेज गैलेक्सी फ्लिप लाइनअप का हिस्सा हैं, जिसका मतलब है कि इन्हें क्लैमशेल स्टाइल में बीच से मोड़ा जा सकेगा।
फ्लिप के अलावा सैमसंग के स्टैंडर्ड गैलेक्सी फोल्ड फोन किसी किताब की तरह खुलते हैं।
लॉन्च
कब लॉन्च होगा नया फ्लिप 3?
सैमसंग जनवरी, 2021 में होने वाले इवेंट में फ्लैगशिप गैलेक्सी S21 सीरीज के फोन लॉन्च करेगी और उनके साथ ही फोल्डेबल फोन भी मार्केट में उतार सकती है।
गैलेक्सी S20 की सक्सेसर नई गैलेक्सी S21 सीरीज में दो डिवाइस- गैलेक्सी S21 और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा शामिल हो सकते हैं।
कंपनी अगले साल तीन से ज्यादा मुड़ने वाले स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी में है और 2021 की दूसरी छमाही में ज्यादा पावरफुल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लेकर आएगी।