सहकर्मी के साथ बिल गेट्स के रोमांटिक संबंध? माइक्रोसॉफ्ट ने की थी मामले की जांच
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने अपने को-फाउंडर बिल गेट्स और एक कर्मचारी के बीच रोमांटिक संबंधों से जुड़े मामले की जांच बीते दिनों की।
साल 2019 में यह करीब दो दशक पुराना मामला बोर्ड के सामने आया और गेट्स पर कुछ आरोप लगे।
बोर्ड ने पूरे मामले को रिव्यू किया और एक्सटर्नल लॉ फर्म ने इसकी अच्छे से जांच की।
हालांकि, जांच किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी क्योंकि इसके पूरा होने से पहले ही गेट्स बोर्ड से हट गए।
मामला
माइक्रोसॉफ्ट को 2019 में मिली जानकारी
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में कहा, "कंपनी को साल 2019 में इस मामले पर चिंता जताते हुए एक लेटर मिला कि साल 2000 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट की एक महिला कर्मचारी के साथ अंतरंग संबंध की शुरू करने की कोशिश की थी।"
कंपनी ने बताया, "बोर्ड की एक कमेटी ने इस लेटर को रिव्यू किया और बाहरी लॉ फर्म से इसकी जांच करने के लिए कहा। माइक्रोसॉफ्ट ने मामला उठाने वाली कर्मचारी का पूरा सहयोग किया।"
सवाल
क्या इसलिए बोर्ड से हटे बिल गेट्स?
डाउ जोन्स ने अनाम सोर्स के हवाले से रिपोर्ट किया था कि माइक्रोसॉफ्ट डायरेक्टर्स ने महिला कर्मचारी के साथ गेट्स के संबंध को गलत मानते हुए पिछले साल तय किया था कि उन्हें बोर्ड से हटना पड़ेगा।
पिछले साल मार्च में बिल गेट्स यह कहते हुए बोर्ड से हट गए थे कि वे पब्लिक वेलफेयर के लिए ज्यादा वक्त देना चाहते हैं।
वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि गेट्स साल 2008 से ही ऐक्टिव डे-टू-डे रोल का हिस्सा नहीं हैं।
अफेयर
स्पोक्सपर्सन ने बताया पुराना मामला
बिल गेट्स की ओर से एक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि बोर्ड छोड़ने के उनके फैसले का किसी कर्मचारी के साथ रोमांटिक संबंध से लेना-देना नहीं है।
स्पोक्सपर्सन ने कहा, "जिस अफेयर का जिक्र किया जा रहा है, वह 20 साल पहले था और खत्म हो गया। बोर्ड से बाहर निकलने का गेट्स का फैसला इस मामले से किसी तरह जुड़ा नहीं है।"
कंपनी ने ऐसे मामलों की जांच और इन्हें लेकर अपने रवैये को बेहतर बताया है।
तलाक
इसी महीने हुआ बिल गेट्स का तलाक
बिल गेट्स और मिलिंडा फ्रेंच गेट्स ने इसी महीने शादी के 27 साल बाद अलग होने का फैसला किया और एकदूसरे को तलाक दे दिया।
रिपोर्ट्स में कहा गया कि मिलिंडा ने सेक्स ऑफेंडर जेफरी एपस्टीन और गेट्स के संबंधों को लेकर चिंता जताई थी।
न्यूयॉर्क टाइम्स की 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल गेट्स एपस्टीन से कई बार मिले थे।
बता दें, सेक्स ट्रैफिकिंग के मामले में आरोपी एपस्टीन की जेल में पहले ही मौत हो चुकी है।
इनकार
गेट्स स्पोक्सपर्सन ने सिरे से नकारे आरोप
बिल गेट्स की स्पोक्सपर्सन ने इन रिपोर्ट्स का सिरे से खारिज करते हुए कहा, "एपस्टीन और दूसरों के साथ वेलफेयर को लेकर गेट्स की मुलाकात पर सवाल उठाना गलत है।"
उन्होंने कहा, "गेट्स के तलाक से जुड़ी अफवाहें और इन्हें लेकर लगाए जा रहे कयास पूरी तरह गलत हैं।"
एपस्टीन और गेट्स की मुलाकात की जांच बेशक माइक्रोसॉफ्ट ने ना की हो लेकिन अनाम सोर्स की मानें तो बोर्ड ने इस मामले पर भी अंदरूनी चर्चा जरूर की थी।