रियलमी GT निओ 3 हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी GT निओ 3 चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन अन्य मॉडल्स की तुलना से अलग नजर आ रहा है। इसका डिजाइन भी बिल्कुल स्टाइलिश है। रियलमी GT निओ 3 में नए मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 का उपयोग किया गया है, जो एक अच्छा मिड-रेंज प्रोसेसर है। यह फोन 150W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है, जो फोन की बैटरी सिर्फ 20 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर देगी।
रियलमी GT निओ 3 में होगी FHD+AMOLED डिस्प्ले
स्मार्टफोन रियलमी GT निओ 3 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। स्मार्टफोन रियलमी GT निओ 3 मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC या फिर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर की मदद से संचालित है। वहीं, अगर इस फोन की डिजाइन की बात करें तो इसकी ऊंचाई 158.5mm, चौड़ाई 73.3mm, मोटाई 8.4mm और वजन 179 ग्राम है।
रियलमी GT निओ 3 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी GT निओ 3 में कंपनी ने LED फ्लैश के साथ तीन सेंसर वाला कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल से लैस है। वहीं, इसमें दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी शामिल है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
रियलमी GT निओ 3 में होगी 4,500mAh की बैटरी
फोन में 4500mAh की बैटरी है, लेकिन आप 80W और 150W की चार्जिंग स्पीड के साथ बीच चुन सकते हैं। इस पर रियलमी का कहना है कि 80W चार्जिंग से 32 मिनट में 100 फीसदी बैटरी चार्ज हो सकती है, जबकि 150W में 50 फीसदी बैटरी पांच मिनट में चार्ज हो जाएगी। हालाँकि, इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं है। वहीं OS की बात करें तो कंपनी इसमें एंड्रॉयड 12-आधारित लेटेस्ट रियलमी UI दे सकती है।
क्या होगी रियलमी GT निओ 3 की कीमत?
रियलमी GT निओ 3 स्मार्टफोन 150W मॉडल और एक 80W मॉडल में आया है। 150W 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,400 रुपये) है, जबकि 12GB रैम की कीमत CNY 2,899 (लगभग 34,800 रुपये) है। वहीं 80W मॉडल तीन स्टोरेज विकल्प हैं। 6GB+128GB स्टोरेज वाले की कीमत CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये), 8GB+128GB मॉडल की कीमत CNY 2,299 (लगभग 27,600 रुपये) है। इसके अलावा 12GB+256GB मॉडल की कीमत CNY 2,599 (लगभग 31,200 रुपये) है।