ऑनर मैजिक 4 लाइट के स्पेसिफिकेशंस और कीमत हुई लीक, यहां जानें सबकुछ
ऑनर अपनी मैजिक 4 सीरीज में एक और स्मार्टफोन मैजिक 4 लाइट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अभी हाल ही में ऑनर ने मैजिक 4 सीरीज के वनीला मैजिक 4, मैजिक 4 प्रो और मैजिक 4 अल्टीमेट लॉन्च किया था। रिपोर्ट की मुताबिक, इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और कीमत सामने आई है। 29 मार्च को कंपनी की तरफ से होने वाले इवेंट में यह स्मार्टफोन पेश किया जा सकता है।
हैंडसेट में हो सकता है 120Hz LCD डिस्प्ले
ऑनर मैजिक 4 लाइट में 6.81 इंच का FHD+(1080x2388 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले होगा और बीच में ऊपर की तरफ से एक छोटा पंच-होल होगा। डिस्प्ले 2388x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन (483ppi) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर होगा, इसके साथ ही फोन के पीछे की तरफ कैमरे यूनिट गोलाकार हो सकती है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा।
फोन में है स्नैपड्रैगन 695 5G का प्रोसेसर
इस डिवाइस को स्नैपड्रैगन 695 5G SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है, जिसे 6GB RAM के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा भी हो सकती है। बाकी फीचर्स की बात करें तो यह एंड्रॉयड 11 आधारित मैजिक UI 6.0 के साथ आएगा और इसमें 40W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी होगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, GPS और टाइप-C पोर्ट को सपोर्ट करेगा।
इस फोन में मिलेगा IPX2 सर्टिफिकेशन
पानी की मामूली छींटों से बचाने के लिए फोन में IPX2 सर्टिफिकेशन मिलेगा। इसके अलावा फोन के नीचे की तरफ सिंगल स्पीकर होगा। वहीं, वजन की बात करें तो यह 189 ग्राम होगा। मेमोरी बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं होगा।
इस फोन में 48MP का होगा प्राइमरी कैमरा
ऑनर मैजिक 4 लाइट में पीछे की तरफ तीन कैमरा मॉड्यूल होगा। इस स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरे के साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल है। इसका प्राइमरी कैमरा 30fps पर 1080p वीडियो और कम रेजोल्यूशन पर 60fps वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। वहीं, फ्रंट पैनल पर मिलने वाले सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का सेल्फी स्नैपर होगा।
जाने क्या होगी ऑनर मैजिक 4 लाइट की कीमत
फिलहाल, ऑनर मैजिक 4 लाइट अभी कहीं पर भी लॉन्च नहीं हुआ है, फिर भी इसकी कीमत €299 (लगभग 25,100 रुपये) बताई जा रही है। लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत और फीचर्स का खुलासा होगा।