लॉन्च से पहले वनप्लस 10 प्रो जीतने का मौका दे रही है कंपनी, ऐसे करें रजिस्टर

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने बीते दिनों अपनी होम-कंट्री चीन में नया वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे जल्द भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा। कंपनी ने अब भारत में वनप्लस 10 प्रो 5G के लैब एडिशन की घोषणा की है। खास प्रोग्राम के तहत चुनिंदा यूजर्स को भारत में लॉन्च होने से पहले वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन रिव्यू करने और यूनिट जीतने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं कि आप इसके लिए कैसे रजिस्टर कर सकते हैं।
वनप्लस ने ब्लॉग पोस्ट में यूजर्स को लैब जॉइन करने के लिए कहा है और इसका तरीका बताया है। कंपनी ने लिखा, "हम अपने प्यारे और प्रतिभावान कम्युनिटी यूजर्स का का स्वागत करते हैं और उन्हें लैब का हिस्सा बनने के लिए बुला रहे हैं। ये यूजर्स बाकियों से पहले हमारे प्रोडक्ट का हैंड्स-ऑन अनुभव ले सकेंगे।" लैब का हिस्सा बनने के बाद चुनिंदा यूजर्स को लेटेस्ट वनप्लस फ्लैगशिप फोन वनप्लस 10 प्रो 5G दिया जाएगा।
The long-awaited Lab series of OnePlus 10 Pro Edition is now open for applications. 🎉 Get our latest flagship device before everyone else and test it for the community.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 21, 2022
वनप्लस ने पूरी प्रक्रिया बताई है कि किस तरह आप कंपनी के लैब टेस्ट का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए आपको वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पेज पर जाकर दिया गया फॉर्म भरना होगा। वनप्लस ने इस फॉर्म में यूजर्स और कम्युनिटी मेंबर्स से उनके मौजूदा प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी और पिछले प्रोडक्ट रिव्यू फोटोज और वीडियोज भी मांगे हैं। ये लिंक्स वनप्लस कम्युनिटी रिव्यूअर्स के लिए उपलब्ध होने चाहिए।
कंपनी ने लैब टेस्ट के लिए ऐप्लिकेशन की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू की थी और कोई भी इसके लिए 26 मार्च तक अप्लाई कर सकता है। 28 मार्च के बाद से कंपनी वनप्लस 10 प्रो 5G के लैब रिव्यूर्स के नामों की घोषणा करेगी और इसी डेट से डिवाइस की शिपिंग शुरू हो जाएगी। इस डिवाइस की अनबॉक्सिंग के लिए कंपनी ने 31 मार्च का दिन तय किया है और 1 अप्रैल से इसका लैब रिव्यू किया जाएगा।
वनप्लस 10 प्रो में 6.7 इंच का QHD+ (1440x3216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 1,300nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। वनप्लस 10 प्रो में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
वनप्लस 10 प्रो में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 48MP सोनी IMX 789 मुख्य सेंसर, 150-डिग्री FoV के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी लेंस और 8MP टेलिफोटो स्नैपर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 10 प्रो फोन में सामने की तरफ 32MP कैमरा होगा। वनप्लस 10 प्रो कैमरा 12-बिट रॉ, HDR, मूवी मोड, रॉ प्रो मोड और वनप्लस बिलियन कलर फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
कंपनी भारत में वनप्लस 10 प्रो की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी इस फोन के लॉन्च के समय ही साझा करेगी। हालांकि नई लीक के अनुसार, वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन की कीमत लगभग 60,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।