
भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है पोको X4 प्रो 5G, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
फरवरी महीनें के अंत में चाइनीज टेक कंपनी पोकेो ने अपने नए स्मार्टफोन पोको X4 प्रो 5G को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट रूप से तारीखों का ऐलान नहीं किया है पर अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्टर शेयर करते कुछ जानकारी जरूर दी है।
आइए जानते हैं कि पोको X4 प्रो 5G भारत में कब लॉन्च होगा और इसके फीचर, स्पेसिफिकेशंस क्या हैं।
जानकारी
जानें कब लॉन्च हो सकता है पोको X4 प्रो 5G
ट्वीट के अनुसार, पोको X4 प्रो 5G को भारत में 10 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साझा की गई तस्वीर में रोमन अंक "X" और "IV" स्पष्ट रूप से लिखा है, जो 10 अप्रैल को दर्शाता है।
ट्विटर पोस्ट
ये है पोको इंडिया का ट्वीट
The X has a date! Let's know if you're able to find it.
— POCO India (@IndiaPOCO) March 21, 2022
Watch this space tomorrow. pic.twitter.com/pSZkDKyaEZ
स्पेसिफिकेशंस
पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन
पोको X4 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशन की बाते करें तो यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है, जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।
इस फोन की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 695 का प्रोसेसर दिया गया जो की 8GB की रैम के साथ आता है।
यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा
इस फोन में हो सकता है 64MP का प्राइमरी कैमरा
पोको X4 प्रो 5G के कैमरे की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन 108MP कैमरा के साथ आया था, लेकिन लीक के अनुसार भारतीय बाजार में यह समर्टफोन 64MP के सेंसर के साथ आ सकता है।
वहीं इस स्मार्टफोन का सेकेंडरी कैमरा 8MP और मैक्रो कैमरा 2MP का हो सकता है। आपकी सेल्फी और वीडियो कॉल को बेहतर बनाने के लिए इसमें फ्रंट कैमरा 16MP का हो सकता है।
कीमत
पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन की कीमत
भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 229 (लगभग 19,200 रुपये) है। वहीं 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 349 (लगभग 29,300 रुपये) है।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय वैरिएंट की कीमत ग्लोबल मार्केट की कीमतों के आसपास हो सकती है।