कौन हैं सारा गिलिस और अन्ना मेनन?
स्पेस-X पोलारिस डॉन मिशन ने लॉन्च होने के दिन से ही कई बड़े रिकॉर्ड हासिल कर लिए हैं। इस मिशन के तहत ड्रैगन अंतरिक्ष यान पृथ्वी से 1,400 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचा, जिससे मिशन के सदस्यों में शामिल सारा गिलिस और अन्ना मेनन अंतरिक्ष में सबसे ऊंचाई पर पहुंचने वाली महिला अंतरिक्ष यात्री बन गईं। बीते दिन (12 सितंबर) गिलिस ने स्पेसवॉक भी किया और वह किसी निजी मिशन पर स्पेसवॉक करने वाली दूसरी अंतरिक्ष यात्री बन गईं।
कौन हैं सारा गिलिस?
गिलिस वर्तमान में स्पेस-X में वरिष्ठ अंतरिक्ष संचालक इंजीनियर हैं, जो क्रूड ड्रैगन अंतरिक्ष यान के लिए अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण कार्यक्रम की देखरेख के लिए जिम्मेदार हैं। उनका जन्म 1 जनवरी, 1994 को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में हुआ था। 2012 में कोलोरेडो में शाइनिंग माउंटेन वाल्डोर्फ स्कूल से स्नातक करने के बाद उन्होंने कोलोरेडो बोल्डर विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। इंजीनियरिंग के दौरान ही वह स्पेस-X में इंटर्न के तौर पर शामिल हो गई थीं।
अन्ना मेनन कौन हैं?
मेनन का जन्म अमेरिका के टेक्सास में 25 दिसंबर, 1985 को हुआ था। वह वर्तमान में स्पेस-X में अंतरिक्ष संचालन और मुख्य निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। 2008 में टेक्सास क्रिश्चियन विश्वविद्यालय से गणित और स्पेनिश में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने 2010 में ड्यूक विश्वविद्यालय से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में परास्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह अंतरिक्ष एजेंसी नासा में शामिल हो गई थीं और 2018 में उन्होंने स्पेस-X में काम करना शुरू किया।