
गूगल एंड्रॉयड टैबलेट यूजर्स को देगी विंडोज जैसा टैब फीचर, जानें इसकी खासियत
क्या है खबर?
गूगल अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एंड्रॉयड में समय-समय पर नए फीचर्स पेश करती रहती है।
टेक दिग्गज कंपनी अब एंड्रॉयड टैबलेट के लिए एक खास फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को उनके उपयोग के अनुसार स्क्रीन को व्यवस्थित करने में मदद करेगा।
एंड्रॉयड टैबलेट में मिलने वाला यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज जैसे कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलने वाले टैब फीचर के समान काम करेगा।
खासियत
ऐसे उपयोगी होगा फीचर
वर्तमान में एंड्रॉयड टैबलेट पर जब आप किसी ऐप को ओपन करते हैं, तो वे डिफॉल्ट रूप से फुल-स्क्रीन मोड में खुलते हैं।
हालांकि, आगामी डेस्कटॉप विंडोइंग फीचर चालू होने के बाद ऐप एक विंडो में दिखाई देगा। इसमें कंट्रोल होंगे और आपको ऐप को फिर से रखने, अधिकतम करने या बंद करने की अनुमति देंगे।
आपको अपनी स्क्रीन के नीचे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के समान ही एक टास्कबार भी दिखाई देगा, जिसमें आपके चल रहे ऐप्स होंगे।
उपयोग
कैसे उपयोग कर सकेंगे यह फीचर?
यह फीचर उपलब्ध होने के बाद आप अपने एंड्रॉयड टैबलेट पर इसका उपयोग ऐप की स्क्रीन के ऊपर विंडो हैंडल को दबाकर कर सकेंगे।
अगर आपके पास कीबोर्ड है, तो आप डेस्कटॉप मोड को सक्रिय करने के लिए शॉर्टकट की (विंडोज, कमांड या सर्च)+Ctrl+ डाउन का भी उपयोग कर सकते हैं।
आप अपने सभी सक्रिय ऐप बंद करके या किसी विंडो को खींचकर और उसे अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर खींचकर मोड से बाहर निकल सकते हैं।
डाटा
उपलब्धता
एंड्रॉयड टैबलेट यूजर्स के लिए कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और यह वर्तमान में डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है। फीचर की उपलब्धता सभी यूजर्स के लिए कब तक होगी इस बारे में गूगल ने कोई जानकारी नहीं दी है।