
स्पेस-X ने तोड़ा नासा का रिकॉर्ड, पहली बार इतनी ऊंचाई पर पहुंचा ड्रैगन अंतरिक्ष यान
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेस-X अंतरिक्ष के क्षेत्र में लगातार नई सफलताएं हासिल करती जा रही है।
कंपनी ने बीते दिन (10 सितंबर) पोलारिस डॉन अंतरिक्ष मिशन को लॉन्च किया था और अब इस मिशन ने अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
स्पेस-X ने आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि ड्रैगन अंतरिक्ष यान 1,400 किलोमीटर की ऊंचाई के साथ एक अण्डाकार कक्षा में पहुंच गया है।
रिकॉर्ड
नासा के इस मिशन का टूटा रिकॉर्ड
ड्रैगन अंतरिक्ष यान की 1,400 किलोमीटर की ऊंचाई 1990 में हबल स्पेस टेलीस्कोप तैनात किए जाने के समय प्राप्त की गई अधिकतम ऊंचाई से दोगुनी से भी अधिक है।
इसने 1966 में नासा के जेमिनी 11 मिशन के तहत 1,373 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के अंतरिक्ष यान के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
पिछले अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों के चंद्रमा पर जाने के बाद से अब तक किसी भी व्यक्ति ने पृथ्वी से अधिक ऊंचाई पर उड़ान नहीं भरी थी।
मिशन
पोलारिस डॉन मिशन क्या है?
पोलारिस डॉन मिशन अरबपति जेरेड इसाकमैन द्वारा नियोजित 3 निजी मिशनों में से पहला है, जिसका उद्देश्य मनुष्यों को सौरमंडल में और आगे भेजने के लिए आवश्यक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाना है।
इस मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजे गए हैं, जो 5 दिन अंतरिक्ष में रहेंगे और कई तरह के वैज्ञानिक परीक्षण करेंगे। यह ऐसा पहला निजी अंतरिक्ष मिशन भी है, जिसके तहत स्पेसवॉक किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Dragon astronauts are now further from Earth than any humans in over half a century!! https://t.co/WTY9NkBgkX
— Elon Musk (@elonmusk) September 11, 2024