स्पेस-X के रॉकेट से पक्षियों के घोसले हुए नष्ट, एलन मस्क बोले- मैं ऑमलेट नहीं खाऊंगा
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने हाल ही में एक रॉकेट लॉन्च किया था, जिससे कुछ पक्षियों के घोसले नष्ट हो गए थे।
द न्यू यॉर्क टाइम्स अखबार ने इस खबर को अपने फ्रंट पेज पर जगह दी, जिसकी तस्वीर लेकर माइक पेस्का नामक एक एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया।
अब मस्क ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस "अपराध" के लिए वह हफ्ते भर ऑमलेट नहीं खाएंगे।
प्रतिक्रिया
मस्क ने क्या कहा?
द न्यू यॉर्क टाइम्स के खबर में लिखा गया था, 'एलन मस्क ने सफल अंतरिक्ष लॉन्च किया है, जिसमें 9 पक्षियों के घोंसले नष्ट हो गए।'
इस खबर को लेकर मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, 'इस जघन्य अपराध की भरपाई के लिए मैं एक हफ्ते तक ऑमलेट खाने से परहेज करूंगा।'
मस्क के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं और मजाक भी उड़ा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
To make up for this heinous crime, I will refrain from having omelette for a week pic.twitter.com/FecxG8Rjmg
— Elon Musk (@elonmusk) July 10, 2024