
तुर्की के पहले स्वदेशी संचार सैटेलाइट को स्पेस-X ने किया लॉन्च, करेगा यह काम
क्या है खबर?
एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने आज (9 जुलाई) तुर्की के पहले घरेलू निर्मित संचार सैटेलाइट को लॉन्च किया है।
तुर्कसैट 6A नामक सैटेलाइट को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से भारतीय समयानुसार सुबह करीब 05:00 बजे लॉन्च किया गया है।
इस संचार सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने के करीब 8 मिनट बाद फाल्कन 9 रॉकेट पृथ्वी पर वापस आ गया।
काम
क्या काम करेगा यह सैटेलाइट?
तुर्की के परिवहन और बुनियादी ढांचे के मंत्री अब्दुलकादिर उरालोग्लू ने बताया कि तुर्कसैट 6A देश के सैटेलाइट कवरेज को व्यापक बनाएगा और टेलीविजन प्रसारण की जरूरतों को पूरा करेगा।
उन्होंने बताया कि तुर्कसैट 6A तुर्की का पहला पूरी तरह से तुर्की में ही बनाया गया संचार सैटेलाइट है।
तुर्कसैट 6A के जरिए दुनियाभर के करीब 5 अरब लोगों तक संचार सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Falcon 9 launches the @Turksat 6A mission to orbit from Florida pic.twitter.com/D5ZYGqTXgh
— SpaceX (@SpaceX) July 9, 2024