
फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम और थ्रेड्स को कैसे करें अनलिंक?
क्या है खबर?
फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा ने कुछ समय पहले अपने अलग-अलग ऐप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स को एक साथ लिंक करने की सुविधा दी थी। इससे यूजर्स एक ही समय में तीनों प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर सकते थे।
हालांकि, बहुत से लोगों को अकाउंट लिंक करने के बाद यह सुविधा उपयोगी नहीं लगी। कुछ यूजर्स ने इसे निजी जानकारी के लिहाज से असहज पाया।
ऐसे में चाहें तो फेसबुक को इंस्टाग्राम और थ्रेड्स से अलग कर सकते हैं।
तरीका
अकाउंट्स सेंटर से फेसबुक को कैसे करें अनलिंक?
अकाउंट अनलिंक करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम या थ्रेड्स ऐप खोलें और प्रोफाइल पर जाएं।
ऊपर दाईं ओर 3 लाइन पर टैप करके 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' में जाएं। वहां 'अकाउंट सेंटर' पर क्लिक करें, जहां सभी जुड़े हुए अकाउंट दिखेंगे।
यहां उस फेसबुक अकाउंट को चुनें, जिसे आप हटाना चाहते हैं। इसके बाद बाद 'रिमूव फ्रॉम अकाउंट सेंटर' पर टैप करें।
अब स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों को फॉलो करें और फेसबुक को सफलतापूर्वक अनलिंक कर दें।
असर?
थ्रेड्स और इंस्टाग्राम पर क्या होगा असर
फेसबुक को इंस्टाग्राम या थ्रेड्स से हटाने पर तीनों प्लेटफॉर्म पर एक साथ पोस्ट शेयर करने की सुविधा बंद हो जाती है।
इसके साथ ही फेसबुक से इंस्टाग्राम या थ्रेड्स में डाटा शेयरिंग भी रुक जाती है। अगर आपने थ्रेड्स को इंस्टाग्राम के जरिए ही लिंक किया था, तो वह लिंक भी टूट जाएगा।
हालांकि, आप चाहें तो बाद में फिर से तीनों अकाउंट जोड़ सकते हैं। मेटा ने यह विकल्प यूजर्स की सुविधा के लिए खुला रखा है।