
व्हाट्सऐप में आएगा नया थ्रेडेड मैसेज फीचर, इस तरह यूजर्स कर पाएंगे उपयोग
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे किसी भी मैसेज पर आए जवाबों को आसानी से देखा जा सकेगा।
अभी अगर किसी मैसेज का जवाब देखना हो, तो चैट में ऊपर जाकर खोजना पड़ता है, लेकिन इस नए फीचर से यह काम आसान हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.7.7 में देखा गया है, लेकिन अभी इसे सभी यूजर्स के लिए कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
फीचर
कैसे काम करेगा यह नया फीचर?
जब कोई यूजर किसी मैसेज पर आया जवाब देखना चाहेगा, तो उसे उस मैसेज पर टैप करना होगा।
इसके बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी, जहां उस मैसेज से जुड़े सभी जवाब एक साथ दिखेंगे। इससे चैट में पुरानी बातचीत को खोजना आसान हो जाएगा।
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि जिस मैसेज का जवाब दिया गया था, वह इस थ्रेड में नहीं दिखेगा, लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले इसमें बदलाव हो सकता है।
फीचर
कस्टम स्टिकर भी बना सकेंगे फीचर
व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए 'क्रिएट एंड शेयर स्टिकर पैक्स' नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्टिकर को बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकते हैं। अब किसी भी स्टिकर को नए या पहले से बने स्टिकर पैक में आसानी से जोड़ा जा सकता है।
पहले यूजर्स को स्टिकर सेव करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था।