
व्हाट्सऐप बचाएगा आपका इंटरनेट डाटा, इस्तेमाल से पहले बदल दें सेटिंग
क्या है खबर?
मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का उपयोग बढ़ता जा रहा है। इस कारण रोजाना का मिलने वाला इंटरनेट डाटा भी कम पड़ जाता है।
समय से पहले ही डाटा खत्म हो जाने के कारण आपके कई काम अटक जाते हैं। इस सोशल मीडिया ऐप पर कुछ ऐसे फीचर हैं, जिनकी मदद से आप डाटा खपत कम कर सकते हैं।
आइये जानते हैं व्हाट्सऐप पर सेटिंग्स में क्या बदलाव कर आप किस तरह से डाटा बचा सकते हैं।
ऑटो-डाउनलोड
यह सेटिंग बंद करना होगा कारगर
व्हाट्सऐप पर आपको मिलने वाली फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल खुद से डाउनलोड हो जाती हैं, जिससे डाटा की खपत बढ़ जाती है। आप सेटिंग बदलकर इसे बंद कर सकते हैं।
इसके लिए ऐप खोलकर 'सेटिंग्स' में जाने के बाद 'डाटा एंड स्टोरेज' में 'ऑटो-डाउनलोड' विकल्प पर क्लिक करें।
मोबाइल डाटा वाले ऑप्शन पर टैप करने के बाद फोटो, ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को अन-टिक कर 'ओके' बटन दबा दें। इसके बाद मीडिया फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगा।
सीमित डाटा
ऐसे सीमित कर सकते हैं डाटा उपयोग
व्हाट्सऐप कॉलिंग के दौरान भी इंटरनेट बचा सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप 'सेटिंग्स' में 'स्टोरेज एंड डेटा सेक्शन' में 'यूज लेस डाटा फॉर कॉल' वाले विकल्प को चालू करना है।
जब भी आप इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से फोटो/वीडियो भेजते हैं तो उस वक्त भी ज्यादा डाटा खर्च होता है।
इसे कम करने के लिए 'सेटिंग्स' में 'स्टोरेज एंड डाटा सेक्शन' में जाकर 'मीडिया अपलोड क्वालिटी' पर क्लिक कर डाटा बचाने के लिए स्टैंडर्ड क्वालिटी का विकल्प चुनना है।