LOADING...
कार से लंबे सफर में बहुत काम आती हैं ये खास सीट एक्सेसरीज 
लंबे सफर के लिए कार में कुछ सीट एक्सेसरीज लगवा सकते हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार से लंबे सफर में बहुत काम आती हैं ये खास सीट एक्सेसरीज 

Jun 18, 2025
07:07 am

क्या है खबर?

कार से सफर करना आरामदायक होता है, लेकिन जब लंबी दूरी पर जाना हो तो इसके लिए माहौल खुद को तैयार करना पड़ता है। ज्यादातर लेटेस्ट कार लोगों के आराम को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं, लेकिन किफायती और पुराने मॉडल्स में इसका अभाव दिखता है। बाजार में आपको कई एक्सेसरीज मिल जाएंगी, जो कार को चार-चांद लगाने के साथ सफर को सुविधाजनक बनाती हैं। आइये जानते हैं कार की सीट से जुड़ी कुछ जरूरी एक्सेसरीज कौनसी हैं।

आरामदायक 

ये एक्सेसरीज देती हैं आरामदायक अनुभव 

बीड सीट्स: कार से लंबा सफर करने के दौरान लोग थक जाते हैं। ऐसे में बीड सीट्स काफी काम आती है, जो रक्त प्रवाह को अच्छा रखकर थकान कम होने देती है। कूलिंग सीट: नई कारों में वेंटिलेटेड सीट की सुविधा मिलती है, लेकिन पुरानी और बजट कारों में इसे बाहर से लगवाना पड़ता है। ये गर्मी में सीट को ठंडा रखती हैं। नेक कुशन: यह गर्दन के पीछे लगाने वाली गद्दी होती है। इससे ड्राइविंग पोजिशन अच्छी रहती है।

लुक

केबिन को देती हैं बेहतर लुक

सीट बैक सपोर्ट: यह एक्सेसरीज ड्राइवर की पीठ के पीछे बची खाली जगह को भरती है, जिससे उसे काफी आराम मिलता है। सीट बैक ऑर्गनाइजर: कार में तरीके से सामान रखने लिए बैक ऑर्गनाइजर का इस्तेमाल किया जाता है। सीट नेक पिलो: यह उनके लिए काफी खास है, जिन्हें कार में बहुत नींद आती है। यह आपके सिर को एक ही जगह पर रखता है। इन्फ्लेटेबल मैट्रेस: यह कार की पिछली सीट को एक बेडरूम में बदल देती है।