Page Loader
टेलीग्राम ऐप का नया फीचर, अब इंपोर्ट करें सारे व्हाट्सऐप चैट्स

टेलीग्राम ऐप का नया फीचर, अब इंपोर्ट करें सारे व्हाट्सऐप चैट्स

Jan 28, 2021
01:30 pm

क्या है खबर?

चैटिंग ऐप टेलीग्राम पर जल्द ही यूजर्स व्हाट्सऐप और बाकी मेसेजिंग प्लेटफॉर्म्स के मेसेजेस और चैट्स इंपोर्ट कर पाएंगे। इसके लिए टेलीग्राम ऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो हाल ही में आईफोन यूजर्स को दिया गया था। इस फीचर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो व्हाट्सऐप छोड़कर टेलीग्राम ऐप से जुड़े हैं। दरअसल, व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से असहमत यूजर्स टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप्स खूब डाउनलोड कर रहे हैं।

फीचर

ऐपल iOS अपडेट में मिला था फीचर

टेलीग्राम ऐप पर नया फीचर iOS यूजर्स को ऐप स्टोर पर मिले अपडेट में दिया गया था। हालांकि, कुछ देर बाद इस फीचर को अगला अपडेट देकर वापस ले लिया गया। 9to5Mac ने नया फीचर वापस लिए जाने से पहले ट्राई किया और बताया कि यह कैसे काम करता है। iOS पर टेलीग्राम इस्तेमाल कर रहे जिन यूजर्स के डिवाइस में वर्जन 7.4 इंस्टॉल है, उन्हें अब भी यह फीचर मिल रहा है।

तरीका

ऐसे काम करेगा नया फीचर

टेलीग्राम 7.4 के रिलीज नोट में लिखा था कि यूजर्स व्हाट्सऐप, लाइन, काकाओ टॉक और बाकी मेसेजिंग ऐप्स से चैट्स इंपोर्ट कर सकते हैं। व्हाट्सऐप के लिए यह फीचर 'एक्सपोर्ट चैट' फंक्शन के साथ काम करता है और यूजर्स किसी चैट को ओपन करने के बाद 'मोर' मेन्यू में जाने के बाद चैट एक्सपोर्ट कर सकते हैं। व्हाट्सऐप चैट की ZIP फाइल बन जाती है, जिसे iOS शेयर शीट से टेलीग्राम में इंपोर्ट किया जा सकता है।

इंपोर्ट

टेलीग्राम में दिखेंगे व्हाट्सऐप मेसेज

एक बार व्हाट्सऐप चैट्स टेलीग्राम में इंपोर्ट करने के बाद सारे मेसेज टेलीग्राम पर दिखने लगेंगे। हालांकि, इसके लिए एक-एक कर व्हाट्सऐप चैट्स एक्सपोर्ट करनी होंगी। टेलीग्राम इन चैट्स को 'इंपोर्टेड' सेक्शन में हाइलाइट कर देगी। नया फीचर इस्तेमाल करना बेहद आसान है और व्हाट्सऐप या दूसरी ऐप्स से टेलीग्राम पर स्विच करने वाले यूजर्स के काम आ सकता है। फिलहाल, इस फीचर को ऐप से वापस ले लिया गया है।

वजह

वापस क्यों लिया फीचर?

टेलीग्राम ने अगले अपडेट में चैट्स इंपोर्ट करने से जुड़ा फीचर वापस ले लिया है और संभव है कि इसे कुछ सुधारों के बाद वापस लाया जाए। कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जल्द ऐसा ही फीचर ला सकती है। टेलीग्राम ने आधिकारिक रूप से इस फीचर की घोषणा नहीं की है, इसका मतलब है कि ऐप अभी इसकी टेस्टिंग कर रही है। बता दें, व्हाट्सऐप की पॉलिसी में बदलाव के बाद से लाखों व्हाट्सऐप यूजर्स टेलीग्राम से जुड़े हैं।