
मोबाइल में इंस्टॉल कीं ये ऐप्स तो बैन हो जाएगा व्हाट्सऐप अकाउंट
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर मे करोड़ों यूजर्स करते हैं और इसमें लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं।
इसके बावजूद इस ऐप से कई काम के फीचर्स गायब हैं, जिनमें ऑटो-रिप्लाई, ऑनलाइन स्टेटस हाइड करना और शेड्यूलिंग चैट वगैरह शामिल हैं।
इस तरह के फीचर्स पाने के लिए यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेते हैं।
हालांकि, ऐसा करना भारी पड़ सकता है और कंपनी आपके व्हाट्सऐप अकाउंट पर बैन लगा सकती है।
विकल्प
व्हाट्सऐप जैसी कई क्लोन ऐप्स मौजूद
व्हाट्सऐप पर डिलीट किए गए मेसेजेस पढ़ने और ऑनलाइन स्टेटस छुपाने जैसे एक्सट्रा फीचर्स की चाहत में कई यूजर्स क्लोन ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।
इन क्लोन ऐप्स में व्हाट्सऐप चैट्स ट्रांसफर करने पर एक्सट्रा फीचर्स मिल जाते हैं लेकिन ये सुरक्षित नहीं होतीं।
व्हाट्सऐप गोल्ड, GB व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस जैसी ये ऐप्स दरअसल वॉट्सऐप का मॉडीफाइड (Mod) वर्जन होती हैं और ओरिजनल व्हाट्सऐप का डाटाबेस और सिस्टम ही इस्तेमाल करती हैं।
नुकसान
सुरक्षित नहीं है इन ऐप्स का इस्तेमाल
व्हाट्सऐप की क्लोन ऐप्स आधिकारिक ऐप स्टोर्स पर उपलब्ध नहीं होतीं और यूजर्स इन्हें थर्ड-पार्टी सोर्सेज से डाउनलोड करते हैं।
आधिकारिक ऐप ना होने के बावजूद ये यूजर्स के सभी मेसेजेस और नोटिफिकेशंस ऐक्सेस कर सकती हैं, यानी कि प्राइवेसी की गारंटी नहीं होती।
एक्सट्रा फीचर्स की चाहत में यूजर्स इस रिस्क के बावजूद ऐप्स इंस्टॉल और इस्तेमाल करते हैं।
यही वजह है कि व्हाट्सऐप ने इसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया है।
बैन
आपका व्हाट्सऐप अकाउंट हो जाएगा बैन
फेसबुक फैमिली की मेसेजिंग ऐप ने अपने सपोर्ट पेज पर साफ लिखा है कि अगर यूजर्स व्हाट्सऐप प्लस या GB व्हाट्सऐप जैसी वे ऐप्स इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें व्हाट्सऐप के ओरिजनल कोड से छेड़छाड़ कर बनाया गया है तो उनका अकाउंट बैन कर दिया जाएगा।
इसका मतलब है कि यूजर्स उस कॉन्टैक्ट नंबर से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल और चैटिंग नहीं कर पाएंगे।
प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए भी ओरिजनल व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
सिस्टम
ऑटोमेटेड सिस्टम की मदद से लगाता है बैन
व्हाट्सऐप अपनी यूजर कम्युनिटी को सुरक्षित रखने के लिए कई ऑटोमेटेड सिस्टम इस्तेमाल करता हैं, जो यूजर्स के अकाउंट्स ब्लॉक या बैन करते हैं।
ऐसे बैन का सामना स्पैम या अनवॉन्टेड मेसेजेस भेजने वाले और खतरनाक थर्ड-पार्टी ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को करना पड़ता है।
इसी तरह जरूरी होने पर मालिशियस यूजर्स को प्लेटफॉर्म से कुछ वक्त के लिए बैन किया जाता है।
जरूरी है कि यूजर्स ऐसी गलतियों से बचें, जिनसे उनका अकाउंट बैन होने का खतरा हो।
अपील
गलती से बैन लगने पर कर सकते हैं अपील
व्हाट्सऐप अकाउंट पर गलती से बैन लगने की स्थिति में शिकायत करने के लिए आपको स्क्रीन पर नीचे दिख रहे 'रिक्वेस्ट अ रिव्यू' विकल्प पर टैप करना होगा।
अब सामने आने वाली स्क्रीन पर व्हाट्सऐप बैन के खिलाफ अपील का विकल्प मिलेगा।
इसके बाद सामने आने वाली स्क्रीन पर दिखेगा कि व्हाट्सऐप सपोर्ट अपील पर विचार करेगा।
टेक्स्ट बॉक्स में जरूरी जानकारी देने के बाद यूजर्स को 'सबमिट' पर टैप करना होगा और आपकी ऐप्लिकेशन रिव्यू की जाएगी।