Page Loader
अब दोस्तों के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे पासवर्ड, नेटफ्लिक्स टेस्ट कर रही है नया फीचर

अब दोस्तों के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे पासवर्ड, नेटफ्लिक्स टेस्ट कर रही है नया फीचर

Mar 12, 2021
08:49 pm

क्या है खबर?

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एक नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिसके चलते यूजर्स पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे। नया फीचर फिलहाल 'नेटफ्लिक्स ऑन टीवी' पर दिया रहा है और प्लेटफॉर्म चेक कर रहा है कि OTT सेवा इस्तेमाल कर रहा यूजर अकाउंट का ऑथराइज्ड ओनर है या नहीं। यानी कि बड़ी स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स इस्तेमाल करने और अपने फेवरेट शो और मूवीज देखने के लिए यूजर्स केवल अपना अकाउंट ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

मेसेज

बनाना होगा खुद का नेटफ्लिक्स अकाउंट

नया नेटफ्लिक्स फीचर सबसे पहले GammaWire की ओर से देखा गया और इसके साथ अनऑथराइज्ड यूजर्स को स्क्रीन पर एक मेसेज दिख रहा है। इस मेसेज में यूजर्स से खुद का अकाउंट खोलने की बात कही गई है। वॉर्निंग मेसेज में लिखा है, "अगर आप इस अकाउंट के ओनर के साथ नहीं रहते तो कंटेंट देखते रहने के लिए आपको अपना अकाउंट बनाना होगा"। मौजूदा यूजर्स को ईमेल या टेक्स्ट पर भेजे गए कोड से अपना अकाउंट वेरिफाइ करना होगा।

टेस्ट

इसलिए नया टेस्ट कर रही है नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स ने The Verge से पुष्टि की है कि 'यह टेस्ट यह तय करने के लिए किया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल केवल ऑथराइज्ड यूजर्स ही कर पाएं।' नेटफ्लिक्स के टर्म्स ऑफ सर्विसेज में कहा गया है कि यूजर्स को अपने अकाउंट डीटेल्स घर से बाहर के लोगों के साथ शेयर नहीं कर सकते। जरूरी नहीं कि एक परिवार के लोग एक ही घर में रहते हों, ऐसे में नया टेस्ट कुछ लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।

लिमिट्स

पहली बार इस तरह की पाबंदियां

नेटफ्लिक्स के अलग-अलग प्लान्स में यूजर्स पर कई तरह की लिमिटेशंस लगी होती हैं लेकिन पासवर्ड शेयरिंग पर इस तरह की रोक पहली बार देखने को मिली है। स्ट्रीमिंग सर्विस के कुछ प्लान्स के साथ केवल मोबाइल स्क्रीन पर कंटेंट ऐक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा कई प्लान्स एकसाथ केवल दो स्क्रीन्स पर नेटफ्लिक्स देखने का विकल्प देते हैं। सबसे महंगे नेटफ्लिक्स प्लान में एकसाथ चार स्क्रीन्स पर नेटफ्लिक्स इस्तेमाल किया जा सकता है।

चिंता

दोस्तों के साथ नहीं शेयर कर पाएंगे अकाउंट

जो यूजर्स अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट कई दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, उनके लिए पासवर्ड शेयरिंग का विकल्प खत्म हो जाएगा। बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट देखने के लिए अकाउंट ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होने के चलते ओनर को ईमेल या टेक्स्ट मेसेज में आने वाला OTP एंटर करना होगा। शुरुआती टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह फीचर नेटफ्लिक्स की एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में भी दिया जा सकता है। नेटफ्लिक्स के बाद दूसरी स्ट्रीमिंग सेवाएं भी यह मॉडल फॉलो कर सकती हैं।