
नेटफ्लिक्स पर प्रियंका चोपड़ा करने जा रहीं डेब्यू, सुपरहीरो वाली फिल्म में आएंगी नजर
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, विक्की कौशल, राधिका आप्टे और कियारा आडवाणी के बाद अब प्रियंका चोपड़ा भी नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, पीसी, नेटफ्लिक्स की सुपरहीरो वाली फिल्म में नजर आने वाली हैं।
यह एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगा जिसे हॉलीवुड के डायरेक्टर डायरेक्ट करेंगे।
प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट के बाद से ही फैन्स इसे लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।
हालांकि, इसकी रिलीज़ डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
जानकारी
'वी कैन बी हीरोज़' में दिखाई देंगी प्रियंका
प्रियंका, जल्द नेटफ्लिक्स के एक्शन फैंटेसी प्रोजेक्ट 'वी कैन बी हीरोज़' में नजर आएंगी।
'वी कैन बी हीरोज़' को रोबर्ट रोड्रिगुएज डायरेक्ट और प्रोड्यूस करेंगे। रोबर्ट ही फिल्म की कहानी भी लिखेंगे।
बता दें कि रॉबर्ट इससे पहले 'स्पाई किड्स', 'एलिटा: बैटल एंजेल' और 'सिन सिटी: अ डेम टू किल फार' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, 'वी कैन बी हीरोज़' में एलियंस का भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
जानकारी
ड्वेन जॉनसन के साथ 'बेवॉच' में आईं थीं नजर
प्रियंका इसके पहले कई और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं। प्रियंका 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आई थीं। वह 'Isn't It Romantic' में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा प्रियंका, अमेरिकन वेब सीरीज़ 'क्वांटिको' में भी दिखाई दी थीं।
ट्विटर पोस्ट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
#Update: Priyanka Chopra bags prime international project... Signs #SpyKids, #SinCity and #Alita: #BattleAngel director Robert Rodriguez's new project #WeCanBeHeroes... A kids superhero movie... Greenlit by Netflix.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2019
अन्य मामला
पाकिस्तानी महिला को पीसी ने दिया था मुंहतोड़ जवाब
वहीं, हाल ही में 'ब्यूटीकॉन फेस्टिवल लॉस एंजेलिस 2019 (Beautycon Festival Los Angeles 2019)' के कार्यक्रम के दौरान पीसी पर एक पाकिस्तान महिला ने अभिनेत्री पर 'पाकिस्तान के खिलाफ न्यूक्लियर वॉर' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
प्रिंयका ने इसका बड़ी ही सहजता से जवाब दिया था।
प्रियंका ने कहा था कि उनके पाकिस्तान में कई सारे दोस्त हैं और वह खुद भारत से हैं। वह युद्ध के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन देशभक्त हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहाँ देखे कार्यक्रम का क्लिप
That Pakistani girl who jumped @priyankachopra was very disrespectful! #BeautyconLA smh i was supposed to be the next one to ask a question but she ruined it for all pic.twitter.com/KrLWsLEACa
— Kadi (@ItsnotKadi) August 10, 2019
जानकारी
पीसी के ट्वीट के बाद महिला ने लगाया था आरोप
दरअसल, महिला प्रियंका के फरवरी 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद किए गए एक ट्वीट के संदर्भ में बात कर रही थी जिसमें पीसी ने इंडियन एयरफोर्स के सपॉर्ट में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'जय हिंद।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
प्रियंका का इंस्टाग्राम पोस्ट
जानकारी
पाकिस्तना, पीसी को UNICEF के गुडविल एम्बैसडर के पद से हटाने की कर रहा मांग
इस वाक्ये के बाद से लगातार पाकिस्तान, यूनिसेफ (UNICEF) से पीसी को गुडविल एम्बैसडर के पद से हटाने की मांग कर रहा है। हाल ही में पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने यूनिसेफ को पत्र लिखकर पीसी को हटाने की मांग की है।
बॉलीवुड
'द स्काई इज़ पिंक' में प्रियंका आएंगी नजर
वहीं, बॉलीवुड प्रोजेक्ट की बात करें तो प्रियंका की आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' है। इसको सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं।
इसमें प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम किरदारों में हैं।
फिल्म की कहानी मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की कहानी पर आधारित होगी।
'द स्काई इज़ पिंक' 11 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म के जरिए प्रियंका लगभग तीन साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं।