बप्पी लहरी ने बीमार होने की खबरों पर जताया दुख, बताया निराशाजनक
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से दिग्गज गायक और संगीतकार बप्पी लहरी की तबीयत को लेकर हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ रही थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे थे।
उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले दिनों खबर आई कि वह अपनी आवाज खो चुके हैं। बढ़तीं अफवाहों को देख अब बप्पी लहरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसे लेकर दुख जाहिर किया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा।
नाराजगी
बप्पी ने खबरों को बताया निराशाजनक
बप्पी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'मीडिया में अपने और अपने स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरों को देखकर दुख हुआ। अपने चाहनेवालों और शुभचिंतकों की दुआओं की वजह से मैं अच्छा हूं।'
इस पोस्ट के कैप्शन में बप्पी दा ने #falsereporting का भी इस्तेमाल किया।
बप्पी लहरी के पोस्ट पर सिंगर शान ने कमेंट किया, 'यह मन खराब करने वाला है। #falsereporting, मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें ऐसा करके क्या मिलता है?
चर्चा
सुर्खियों में रही बप्पी दा की सेहत
बप्पी को लेकर खबर आई थी कि वह हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर निर्भर हो गए हैं। मिड डे ने सूत्र के हवाले से बताया था कि बप्पी से मिलने वाले लोगों ने बताया है कि वह दुखी रहने लगे हैं और बोलते नहीं हैं।
बप्पी के बेटे बाप्पा ने पिता के स्वास्थ्य को लेकर कहा था कि वह अपने फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं, इसलिए डॉक्टर ने उन्हें ज्यादा बात करने से मना किया है।
जानकारी
अप्रैल में कोरोना से संक्रमित हो गए थे बप्पी
बप्पी लहरी इस साल अप्रैल में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
उनकी बेटी रीमा लहरी ने कहा था कि उनकी उम्र देखते हुए उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया था। वह जल्द ही ठीक होकर घर लौट आए थे।
हालांकि, कोरोना वायरस का बप्पी लहरी के स्वास्थ्य पर बुरा असर हुआ है और वह छोटी-छोटी मुश्किलों का सामना अब भी कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट
बॉलीवुड में लंबी पारी खेल चुके हैं बप्पी लहरी
बप्पी ने बॉलीवुड में बहुत लंबी पारी खेल ली है। वह 500 से ज्यादा गाने कंपोज कर चुके हैं।
पॉप म्यूजिक को बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा बनाने का श्रेय भी बप्पी लहरी को ही जाता है।
पिछले साल बप्पी ने फिल्म 'बागी 3' के गाने 'भंकस' में अपनी आवाज दी थी, जो बप्पी के मशहूर गाने 'भंकस' का रीमेक वर्जन है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के गाने अरे प्यार कर ले' में भी सुर लगाए थे।