सभी व्हाट्सऐप चैट्स के लिए एकसाथ ऑन कर पाएंगे डिसअपियरिंग मेसेज फीचर
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स को डिसअपियरिंग मेसेजेस से जुड़ा एक और फीचर जल्द मिल सकता है। व्हाट्सऐप हेड विल कैथकार्ट ने बीते दिनों बताया था कि कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ सभी चैट्स के लिए एकसाथ डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर इनेबल किया जा सकेगा। डिसअपियरिंग मोड नाम का यह फीचर डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर का एक्सटेंशन होगा। अभी यूजर्स को अलग-अलग चैट्स और ग्रुप्स में जाने पर यह फीचर इनेबल करने का विकल्प मिलता है।
बीटा अपडेट में टेस्टिंग कर रही है कंपनी
व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि डिसअपियरिंग मोड फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में की जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है, "व्हाट्सऐप की ओर से कुछ स्क्रीनशॉट पब्लिश किए जाने और मार्क जुकरबर्ग और विल कैथकार्ट की ओर से कन्फर्म किए जाने के बाद व्हाट्सऐप अब चैट्स और ग्रुप्स के लिए डिसअपियरिंग मोड पर काम कर रहा है।"
कॉन्टैक्ट्स को दी जाएगी फीचर इनेबल होने की जानकारी
रिपोर्ट में बताया गया है कि जब यूजर डिसअपियरिंग मोड इनेबल कर चैटिंग करेगा तो उसके कॉन्टैक्ट्स को इस बारे में नोटिफिकेशन दिखाया जाएगा। यानी कि जिन ग्रुप्स में या कॉन्टैक्ट के साथ यूजर चैट कर रहा है, उन्हें डिसअपियरिंग मोड फीचर इनेबल होने की जानकारी होगी। यह जरूरी है, जिससे बाकी कॉन्टैक्ट्स को पता रहे कि उनको भेजे जा रहे मेसेजेस कुछ वक्त बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
डिवेलपमेंट स्टेज में है नया फीचर
रिपोर्ट में कहा गया है कि डिसअपियरिंग मोड नई प्राइवेसी सेटिंग है, जो बीटा टेस्टर्स के लिए फ्यूचर अपडेट में उपलब्ध होगी। यह फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है और फ्यूचर अपडेट्स में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। डिसअपियरिंग मेसेज फीचर इनेबल करने के बाद भेजे गए मेसेजेस तय वक्त के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। अभी इस फीचर के साथ भेजे गए मेसेजेस सात दिन बाद अपने आप डिलीट होते हैं।
डिसअपियरिंग मेसेज में मिलेगी नई लिमिट
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए डिसपियरिंग मेसेजेस की लिमिट सात दिन से बढ़ाकर 90 दिन कर सकती है, यानी कि मेसेजेस 90 दिन बाद डिलीट होंगे। यूजर्स खुद सात दिन और 90 दिन में से किसी एक लिमिट को अपनी पसंद या जरूरत के हिसाब से चुन पाएंगे। नई लिमिट से जुड़े संकेत ऐप के बीटा वर्जन में दिखे हैं। हालांकि, डिसअपियरिंग मेसेज का मकसद यही है कि मेसेजेस ऐप में लंबे वक्त के लिए सेव ना रहें।
व्यू वन्स फीचर से अलग है डिसअपियरिंग मेसेजेस
व्हाट्सऐप में अब यूजर्स को स्नैपचैट और इंस्टाग्राम जैसा 'व्यू वन्स' फीचर मिलना शुरू हो गया है। इस फीचर की मदद से भेजे गए फोटो और वीडियो केवल एक बार देखे जा सकेंगे और रिसीव करने वाले के डिवाइस में सेव नहीं होंगे। कंपनी का कहना है कि यह फीचर टेंपरेरी फाइल्स भेजने की स्थिति में काम आ सकता है। यह डिसअपियरिंग मेसेजेस से अलग है क्योंकि इसके साथ भेजी गईं मीडिया फाइल्स केवल एक बार देखी जा सकती हैं।