आईफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप में मिल सकते हैं स्नैपचैट जैसे कैमरा फीचर्स
क्या है खबर?
फेसबुक की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में यूजर्स को प्राइवेट मेसेजिंग से जुड़ा नया फीचर जल्द मिलने वाला है।
व्हाट्सऐप फॉर iOS बीटा ऐप वर्जन में यूजर्स के लिए स्नैपचैट जैसा 'व्यू वन्स' (View Once) फीचर टेस्ट किया जा रहा है।
इस फीचर की मदद से चैटिंग के दौरान भेजे गए फोटोज और वीडियोज एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगे।
कंपनी रीडिजाइन्ड इन-ऐप नोटिफिकेशंस भी जल्द लाने वाली है।
रिपोर्ट
एंड्रॉयड बीटा वर्जन में भी चल रही टेस्टिंग
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स को दिया गया व्यू वन्स फीचर अब iOS में भी टेस्ट किया जा रहा है।
पब्लिकेशन ने लिखा, "यह फीचर हाल ही में एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट करने के बाद व्बाट्सऐप आखिरकार व्यू वन्स फीचर iOS बीटा यूजर्स के लिए भी ला रहा है।"
आईफोन पर टेस्टिंग करने वालों को व्हाट्सऐप फॉर iOS बीटा वर्जन 2.21.140.9 में यह फीचर मिला है।
फीचर
स्नैपचैट ऐप की तरह प्राइवेट शेयरिंग
नए फीचर की तरह यूजर्स स्नैपचैट ऐप की तरह ऐसी मीडिया फाइल्स भेज पाएंगे, जिन्हें केवल एक बार ही देखा जा सकेगा।
ऐसा ही विकल्प फेसबुक फैमिली की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मेसेजेस (DMs) सेक्शन में मिलता है।
स्नैपचैट पर इस तरह भेजी गई मीडिया फाइल का स्क्रीनशॉट लेने पर भेजने वाले को नोटिफिकेशन दिया जाता है।
वहीं, व्हाट्सऐप स्क्रीनशॉट लिए जाने की स्थिति में ऐसा कोई नोटिफिकेशन सेंडर को नहीं दिखा रहा है।
सुधार
व्यू वन्स फीचर में सुधार की जरूरत
मेसेजिंग ऐप अभी बीटा यूजर्स के साथ नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है और फीडबैक के आधार पर इसमें बदलाव भी कर सकती है।
व्यू वन्स फीचर का फायदा तभी है, जब इसकी मदद से एक बार देखने के बाद मीडिया फाइल्स डिलीट हो जाएं और रिसीव करने वाले की गैलरी में सेव ना हों।
अगर व्यू वन्स के साथ भेजी गईं फाइल्स के स्क्रीनशॉट्स लिए जा सकते हैं, तो यह फीचर किसी काम का नहीं रह जाता।
नोटिफिकेशंस
जल्द एक्सपैंड कर पाएंगे नोटिफिकेशंस
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ऐप के इंटरफेस में कुछ बदलाव करने के अलावा इन-ऐप नोटिफिकेशंस की टेस्टिंग भी कर रही है।
नया बदलाव होने के बाद यूजर्स को नोटिफिकेशंस में चैट प्रिव्यू दिखाया जाएगा और बार-बार ऐप ओपेन करने की जरूरत नहीं होगी।
अभी नोटिफिकेशंस स्टैटिक होते हैं और इनपर टैप करते ही चैटिंग विंडो ओपेन हो जाती है।
अपडेट मिलने के बाद नोटिफिकेशंस को एक्सपैंड किया जा सकेगा और नए-पुराने मेसेज वहीं दिख जाएंगे।
जानकारी
कब तक मिलेंगे नए फीचर्स?
नए फीचर्स की टेस्टिंग अभी व्हाट्सऐप बीटा वर्जन्स में की जा रही है और ये स्टेबल ऐप में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इन्हें टेस्टिंग खत्म होने के बाद साल की आखिरी तिमाही में ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।