Page Loader
आईफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप में मिल रहा डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर, इंस्टॉल करें अपडेट
आईफोन यूजर्स को भी डिसपियरिंग मेसेजेस फीचर दिया जा रहा है।

आईफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप में मिल रहा डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर, इंस्टॉल करें अपडेट

Jul 13, 2021
11:40 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को पहले से मिल रहा है और अब इसे iOS प्लेटफॉर्म पर भी रोलआउट किया जा रहा है। नए व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि नया फीचर अब iOS बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। यानी कि अगर आप व्हाट्सऐप बीटा यूजर हैं और ऐपल डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो नया फीचर आपको मिलेगा।

अपडेट

बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग

रिपोर्ट में कहा गया है कि iOS पर व्हाट्सऐप डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर की टेस्टिंग अभी बीटा यूजर्स के साथ करने वाला है। इससे साफ है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट में भी शामिल किया जाएगा। स्टेबल व्हाट्सऐप वर्जन में इस फीचर को कब रोलआउट किया जाएगा, इससे जुड़ी कोई टाइमलाइन फिलहाल सामने नहीं आई है। कंपनी कई नए फीचर्स को जल्द मेसेजिंग ऐप का हिस्सा बनाने जा रही है।

इंतजार

कई फेज में मिल रहा है फीचर

व्हाट्सऐप का नया डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर iOS बीटा यूजर्स के लिए कई फेज में रिलीज किया जा रहा है। यानी कि अगर आप iOS बीटा यूजर हैं और आपको डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर नहीं मिला है, तो जल्द नया अपडेट मिल जाएगा। इसके अलावा ऐप स्टोर पर जाकर व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना जरूरी है। आपके डिवाइस में लेटेस्ट बीटा वर्जन इंस्टॉल होने पर ही नए फीचर्स बाकियों से पहले मिलेंगे।

फीचर

ऐसे काम करता है डिसअपियरिंग मेसेजेस

डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर केवल टेक्स्ट ही नहीं बल्कि मीडिया फाइल्स के साथ भी काम करता है। यानी कि इसके साथ भेजे गए वीडियो, फोटो, ऑडियो और दूसरी फाइल्स तय वक्त बाद अपने आप डिलीट हो जाती हैं। डिसअपियरिंग फीचर ऑन होने पर भेजे गए मेसेजेस और दूसरी मीडिया फाइल्स सात दिन बाद डिलीट हो जाती हैं। यह फीचर इंस्टाग्राम डायरेक्ट मेसेजेस में मिलने वाले फीचर की तरह काम करता है, जिसमें मीडिया फाइल्स देखने के बाद सेव नहीं होतीं।

अपग्रेड

मल्टी-डिवाइस फीचर भी हुआ कन्फर्म

व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी फेसबुक ने बीते दिनों कन्फर्म किया है कि अगले कुछ महीनों में यूजर्स को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट भी दिया जाएगा। कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर बीटा यूजर्स के साथ कर रही है और जल्द इसे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसकी मदद से व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप यूजर्स व्हाटसऐप अकाउंट में अलग से लॉगिन कर सकेंगे। एक अकाउंट से चार अन्य डिवाइसेज लिंक करने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा।

फायदा

कई डिवाइसेज से कर पाएंगे चैटिंग

नए व्हाट्सऐप फीचर की बीटा टेस्टिंग चुनिंदा यूजर्स के साथ की जा रही है। व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस बीटा टेस्टिंग का हिस्सा बनने वाली यूजर्स अपने अकाउंट को एक फोन और चार एक्सट्रा डिवाइसेज से लिंक कर पाएंगे। एक बार मल्टिपल डिवाइसेज के साथ लिंक होने के बाद व्हाट्सऐप अकाउंट किसी पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। मेन डिवाइस में इंटरनेट ऐक्सेस ना होने या फिर इसके ऑफ होने पर भी चैटिंग का विकल्प मिलता रहेगा।