
आकर्ष, सनी और विकास ने खरीदे फिल्म 'संकष्ट कारा गणपति' की हिन्दी रीमेक के अधिकार
क्या है खबर?
हाल के दिनों में दक्षिण भारतीय फिल्मों की हिन्दी रीमेक बनाने की होड़ सी लग गई है। मेकर्स साउथ की सुपरहिट फिल्मों को हिन्दी में बनाने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं।
अब इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम शामिल हो गया है।
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि निर्माता सनी खन्ना, विकास शर्मा और आकर्ष खुराना ने कन्नड़ फिल्म 'संकष्ट कारा गणपति' की हिन्दी रीमेक के अधिकार हासिल कर लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
ऑरिजनल फिल्म के निर्देशक अर्जुन ने शेयर की जानकारी
ऑरिजनल फिल्म के निर्देशक अर्जुन कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा के ट्विटर पोस्ट को शेयर किया है।
कोमल ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'संकष्ट कारा गणपति' की हिन्दी रीमेक के अधिकार आकर्ष, सनी और विकास ने हासिल किए हैं। आकर्ष इस फिल्म में निर्देशन की बागडोर संभालेंगे।'
आकर्ष ने हाल ही में तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग पूरी की है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
‘Rashmi Rocket’ fame director #AkarshKhurana, #SunnyKhanna #VikasSharma acquire Hindi remake rights of a critically acclaimed South film, ‘Sankashta Kara Ganapathi’… To be directed by Akarsh Khurana… Cast to be announced soon… pic.twitter.com/PtXQ1SEpPa
— Komal Nahta (@KomalNahta) August 13, 2021
शीर्षक
हिन्दी रीमेक का शीर्षक रखा गया 'बाएं हाथ का खेल'
'संकष्ट कारा गणपति' की हिन्दी रीमेक का शीर्षक 'बाएं हाथ का खेल' रखा गया है। इस फिल्म को आकर्ष, सनी और विकास मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
मेकर्स ने इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू कर दिया है। फिलहाल फिल्म के कास्ट का ऐलान नहीं किया गया है।
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों को शामिल किया जा सकता है। कास्टिंग के संबंध में जल्द अपडेट दिया जाएगा।
बयान
आकर्ष फिल्म के लिए सही निर्देशक होंगे- सनी
आधार खुराना, काशिन शेट्टी, लिशा बजाज और निपुण धर्माधिकारी ने इस हिन्दी रीमेक की पटकथा तैयार की है।
इस फिल्म को लेकर सनी ने कहा, "मुझे साउथ के मेरे एक दोस्त का फोन आया, जिसने मुझे इस पारिवारिक फिल्म के बारे में बताया। फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है। मैंने यह फिल्म देखी और मुझे पसंद भी आया। जब मैंने इसे अपने साथी विकास को दिखाया, तो उन्होंने कहा कि आकर्ष फिल्म के लिए सही निर्देशक होंगे।"
जानकारी
कुछ ऐसी है ऑरिजनल फिल्म
'संकष्ट कारा गणपति' अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म को दर्शकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी थी। यह फिल्म 27 जुलाई, 2018 को रिलीज हुई थी।
श्रुति गोराडिया और लिकिथ शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म के लीड कलाकार लिकिथ ने गणपति के किरदार से सभी का दिल जीता था।
इस रोमांस कॉमेडी फिल्म का निर्माण राजेश बाबू और फैजान खान द्वारा किया गया है।