
ट्विटर ने फिर रोका 'ब्लू टिक' वेरिफिकेशन प्रोगाम, प्रक्रिया में सुधार का वादा
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने करीब तीन साल बाद बीते महीनों अपना वेरिफिकेशन प्रोग्राम दोबारा शुरू किया है।
हालांकि, ढेरों यूजर्स को ब्लू टिक मिलने के साथ ही वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे थे और गलती से कई फेक अकाउंट्स को भी ब्लू टिक मिल गया था।
ट्विटर ने अब अपने वेरिफिकेशन प्रोग्राम पर कुछ वक्त के लिए रोक लगा दी है और रिव्यू की प्रक्रिया में सुधार का वादा कर रही है।
बदलाव
ट्विटर ने आधिकारिक हैंडल पर दी जानकारी
ट्विटर वेरिफाइड ने यूजर्स को बताया है कि उसके वेरिफिकेशन प्रोग्राम को कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया है, जिससे प्रक्रिया में जरूरी सुधार किए जा सकें।
यह प्रोग्राम दोबारा कब शुरू होगा, इस बारे में सोशल मीडिया कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
ऐसे में वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने वाले यूजर्स को कुछ सप्ताह या कुछ महीनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
ट्विटर ने जल्द से जल्द प्रोग्राम दोबारा शुरू करने का वादा किया है।
ट्वीट
रिव्यू प्रक्रिया में सुधार की जरूरत
ट्वीट में कंपनी ने लिखा, "हमने अप्लाई फॉर वेरिफिकेशन रोलआउट पर कुछ वक्त के लिए रोक लगा दी है, जिससे हम ऐप्लिकेशन और रिव्यू की प्रक्रिया में सुधार कर सकें। जो यह विकल्प मिलने का इंतजार कर रहे थे, हमें पता है उनके लिए यह निराश करने वाला है। हम चीजों में सुधार करना चाहते हैं और आपके धैर्य की प्रशंसा करते हैं।"
ट्विटर ने लिखा है कि इसका ऐक्सेस दोबारा रोलआउट करने की जानकारी यूजर्स को दी जाएगी।
शिकायत
कई फेक अकाउंट्स को मिल गया था ब्लू टिक
ट्विटर की ओर से किए जा रहे अकाउंट्स वेरिफिकेशन को लेकर यूजर्स और एक्सपर्ट्स दोनों ने सवाल उठाए थे।
इसके अलावा कई फेक अकाउंट्स को गलती से ब्लू टिक मिलने की बात भी सामने आई थी।
सोशल मीडिया कंपनी ने अपनी गलतियों में सुधार किया है, इसके अलावा प्रक्रिया ब्लू टिक ऐप्लिकेशन भेजने और उसके रिव्यू की प्रक्रिया में भी कुछ बदलाव कर सकती है।
पिछले कुछ महीनों में हजारों अकाउंट्स को ब्लू टिक दिए गए हैं।
वेरिफिकेशन
छह कैटेगरी में हो रहा है वेरिफिकेशन
ट्विटर ने छह कैटेगरी अनाउंस की हैं, जिनमें आने वाले यूजर्स वेरिफिकेशन बैज के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इन कैटेगरीज में गवर्मेंट, कंपनियां-ब्रैंड्स और ऑर्गनाइजेशंस, न्यूज ऑर्गनाइजेशंस और पत्रकार, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग के अलावा ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और इंफ्लुएंसिव इंडिविजुअल्स शामिल हैं।
साल के आखिर तक लिस्ट में वैज्ञानिक, एकेडमिक्स और रिलीजियस लीडर्स जैसी कैटेगरीज शामिल की जा सकती हैं।
कंपनी ने बताया है कि जल्द ही यूजर्स को ट्विटर पर और भी अकाउंट टाइप्स का विकल्प मिलेगा।
तरीका
ब्लू टिक के लिए कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले सेटिंग्स के अकाउंट सेक्शन में जाना होगा, जहां नया वेरिफिकेशन का विकल्प मिलेगा।
यहां जरूरी क्राइटेरिया पूरा करने और गवर्मेंट ID अपलोड करने के बाद आप ऐप्लिकेशन सबमिट कर पाएंगे।
ट्विटर ऐप्लिकेशन रिव्यू करने के बाद वेरिफिकेशन बैज दे देगी या फिर ऐप्लिकेशन रिजेक्ट होने की स्थिति में यूजर्स 30 दिन बाद दोबारा अप्लाई कर पाएंगे।
अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने वाले यूजर्स का अकाउंट पिछले छह महीने से ऐक्टिव होना चाहिए।