Page Loader
आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है व्हाट्सऐप डिलिवरी स्कैम, रहें सावधान
कैस्परस्काई रिसर्चर्स की ओर से नए स्कैम की चेतावनी दी गई है।

आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है व्हाट्सऐप डिलिवरी स्कैम, रहें सावधान

Aug 15, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं और यही वजह है कि स्कैमर्स इस ऐप पर यूजर्स को फंसाने की कोशिश में लगे रहते हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर्स इन दिनों एक नए डिलिवरी स्कैम के बारे में चेतावनी दे रहे हैं, जिसकी मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स का बैंक अकाउंट खाली किया जा सकता है। इसमें स्कैमर्स यूजर को ऑनलाइन ऑर्डर से जुड़ी जानकारी देते हुए मालिशियस लिंक्स व्हाट्सऐप में भेजते हैं।

चेतावनी

रूस के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने दी चेतावनी

कैस्परस्काई लैब में रूस के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने तेजी से बढ़ रहे पैकेज डिलिवरी स्कैम्स से जुड़ी चेतावनी जारी की है। रिसर्चर्स ने बताया है कि अटैकर्स ऑनलाइन डिलिवरी कंपनी के एग्जक्यूटिव बनकर बात करते हैं। स्कैमर मेसेज में कहते हैं कि यूजर के पते पर एक पैकेज भेजा जाना है। यह पैकेज रिसीव करने के बदले साथ दिए गए लिंक पर टैप कर भुगतान करने को कहा जाता है।

खतरा

कस्टम या शिपमेंट चार्ज के नाम पर भुगतान

कैस्परस्काई लैब ने बताया है कि स्कैम करने वाले डिलिवरी के बदले एक छोटी रकम की मांग करते हैं। सिक्योरिटी फर्म ने कहा, "अनजान पार्सल्स डिलीवर करने के नाम पर विक्टिम से पेमेंट की मांग वाले स्कैम पिछली तिमाही में तेजी से बढ़े हैं।" स्कैम करने वाले ये लोग कस्टम ड्यूटी से लेकर शिपमेंट कॉस्ट तक के नाम पर छोटी रकम की मांग रखते हैं और भुगतान मेसेज के साथ दिए गए लिंक पर जाकर करना होता है।

वेबसाइट

फेक वेबसाइट पर ले जाते हैं स्कैमर्स

मेसेज के साथ भेजे गए लिंक पर क्लिक करने पर एक फेक वेबसाइट खुल जाती है, जिसपर भुगतान की बात कही जाती है और कई पेमेंट ऑप्शंस मिलते हैं। इस फेक वेबसाइट पर यूजर अपने बैकिंग डीटेल्स एंटर कर छोटी रकम का भुगतान करते हैं और इस दौरान उनकी सेंसिटिव जानकारी चोरी कर ली जाती है। बाद में इसकी मदद से स्कैमर्स यूजर के बैंक अकाउंट में मौजूद बाकी रकम ट्रांसफर कर लेते हैं।

सावधानी

व्हाट्सऐप मेसेजेस पर भरोसा ना करें

अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसे किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट ऑर्डर करने पर आप ऐप में जाकर उसका डिलिवरी स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। ऑनलाइन डिलिवरी कंपनियां कभी भी व्हाट्सऐप पर मेसेज नहीं भेजतीं और पेमेंट की मांग नहीं करतीं। पार्सल रिसीव करने के लिए आपको कोई छोटी रकम भी देने की जरूरत नहीं है। अगर ऐसा करना जरूरी लगे तो पूरा वक्त लें और ट्रस्टेड सोर्स से ही भुगतान का विकल्प चुनें।

टूल्स

ले सकते हैं सिक्योरिटी टूल्स की मदद

रिसर्चर्स ने सलाह दी है कि इस तरह के स्कैम्स और फिशिंग अटैक्स से बचने के लिए डिवाइस में सिक्योरिटी सॉल्यूशंस इंस्टॉल किए जा सकते हैं। इसके अलावा किसी अनजान नंबर से आने वाले मेसेज पर भरोसा ना करें। साथ ही लिंक्स पर टैप करना भी बड़े नुकसान की वजह बन सकता है। यूजर्स को ऑनलाइन भुगतान करते वक्त सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि फिशिंग स्कैम्स तेजी से बढ़ रहे हैं।