काफी समय बाद म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे शाहरुख खान
क्या है खबर?
बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने पिछले कई दशकों से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया है।
शाहरुख अपनी फिल्मों में इमोशन, एक्टिंग, रोमांस और एक्शन का भरपूर तड़का लगाने के लिए जाने जाते हैं। ये अलग बात है कि वह काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि शाहरुख बहुत जल्द एक म्यूजिक वीडियो में दिखने वाले हैं।
जानकारी
हेयर-कलर ब्रांड के म्यूजिक वीडियो को शाहरुख ने किया शूट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख काफी समय बाद एक म्यूजिक वीडियो में स्क्रीन पर नजर आ सकते हैं।
खबरों की मानें तो अभिनेता शाहरुख को हाल ही में एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया है। कहा जा रहा है कि वह यहां एक प्रमुख हेयर-कलर ब्रांड के लिए म्यूजिक वीडियो को शूट करने के लिए आए थे।
अब शाहरुख को ब्रांड को प्रमोट करने के लिए एक अनोखे और जोशीले गाने पर थिरकते हुए देखा जाएगा।
सूचना
म्यूजिक वीडियो में शाहरुख प्रशंसकों को देंगे आत्मविश्वासी बनने का संदेश
सूत्र की मानें तो म्यूजिक वीडियो के जरिए शाहरुख प्रशंसकों से उनकी तरह आत्मविश्वासी और आकर्षक बनने का आग्रह करते नजर आएंगे।
हाल में शाहरुख ने ट्विटर पर #AskSRK का आयोजन किया था, जिसमें प्रशंसकों ने उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में कई सवाल पूछे थे।
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि फिल्म रिलीज के शेड्यूल को थोड़ा धैर्य और समझदारी के साथ बनाना चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शाहरुख का ट्विटर पोस्ट
Right now with the situation I think it’s prudent to make film release schedules with a bit of patience https://t.co/vNmmemDMCk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
जानकारी
2018 में आई थी शाहरुख की आखिरी फिल्म 'जीरो'
शाहरुख की आखिरी फिल्म 'जीरो' थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। इस फिल्म की पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी थी।
इसमें शाहरुख के साथ जीशान अयूब, तिग्मांशु धूलिया, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और सलमान खान जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे।
इस फिल्म से शाहरुख दर्शकों पर विशेष प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब हुए थे। समीक्षकों ने इसे औसत दर्जे की फिल्म का टैग दिया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। वह थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है।
अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं।