'रत्सासन' की हिन्दी रीमेक का नाम होगा 'मिशन सिंड्रेला', अक्षय और रकुल प्रीत आएंगे नजर
अक्षय कुमार बॉलीवुड के मौजूदा दौर के सबसे व्यस्त अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। हाल के दिनों में अक्षय रंजीत तिवारी की एक फिल्म को लेकर सुर्खियों में थे। खबर सामने आई थी कि यह तमिल क्लासिक 'रत्सासन' की हिन्दी रीमेक होगी। अब जानकारी सामने आ रही है कि 'रत्सासन' की हिन्दी रीमेक का टाइटल 'मिशन सिंड्रेला' रखा गया है। फिल्म में अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी।
एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे अक्षय
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय अभिनीत रंजीत की 'रत्सासन' की हिन्दी रीमेक का टाइटल 'मिशन सिंड्रेला' निर्धारित किया गया है। एक सूत्र ने बताया, "अक्षय की इस फिल्म का नाम 'मिशन सिंड्रेला' है, जिसमें अक्षय एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। मेकर्स फिल्म को यूनाइटेड किंगडम के कुछ लोकेशंस के साथ लंदन में शूट करने की योजना बना रहे हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।"
जैकी भगनानी और वाशु भगनानी करेंगे फिल्म को प्रोड्यूस
सूत्र ने आगे बताया कि इस फिल्म में अक्षय बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए मिशन को अंजाम देते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिलहाल निर्माता ने अस्थायी रूप से इस प्रोजेक्ट को 'सिंड्रेला' या 'मिशन सिंड्रेला' नाम दिया है। इस फिल्म को जैकी भगनानी और वाशु भगनानी द्दारा प्रोड्यूस किया जाएगा। अभी फिल्म के लिए प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू हो सकती है।
कई रीमेक फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे अक्षय
अक्षय इससे पहले कई रीमेक फिल्मों के प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं। अक्षय ने 'कंचना' की हिन्दी रीमेक 'लक्ष्मी' में काम किया था, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। वह आने वाले दिनों में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बच्चन पांडे' में भी नजर आएंगे, जो तमिल फिल्म 'जिगरथंडा' की हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में दिखने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।
ऐसी है ऑरिजनल फिल्म 'रत्सासन'
'रत्सासन' 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे फिल्म का अहम पात्र अरुण फिल्म निर्माता बनने के सपने को छोड़ देता है और अपने पिता की मृत्यु के बाद एक पुलिस अधिकारी की नौकरी करता है। वह एक साइको किलर को ट्रैक करने की कोशिश करता है, जो छात्राओं को निशाना बनाता है। फिल्म का निर्देशन राम कुमार ने किया है, जिसमें अमला पॉल, अम्मू अभिरामी और काली वेंकट अमह भूमिका में दिखे हैं।
अक्षय की आने वाली फिल्में
अक्षय की कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। वह इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे। अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'राम सेतु' भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।