व्हाट्सऐप पर मिल रहा है नया स्प्लैश स्क्रीन फीचर और स्टिकर पैक
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स ऐड किए जा रहे हैं और कई फीचर्स की टेस्टिंग बीटा यूजर्स के साथ हो रही है।
इसी सप्ताह रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी ने नया आर्काइव फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
अब सभी यूजर्स के लिए स्प्लैश स्क्रीन फीचर ऐप में दिया जा रहा है।
साथ ही यूजर्स प्लेटफॉर्म पर नया स्टिकर पैक 'शेयर एशियन लव' भी डाउनलोड कर सकते हैं।
रिपोर्ट
वेब यूजर्स को मिल रहा नया फीचर
व्हाट्सऐप अपडेट्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नया स्प्लैश स्क्रीन फीचर अपने यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स के लिए लाइट और डार्क स्प्लैश स्क्रीन्स लाने के करीब एक साल बाद इस फीचर को अब व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
नया फीचर व्हाट्सऐप वेब वर्जन 2.2119.6 अपडेट में यूजर्स को मिल रहा है।
फीचर
प्लेटफॉर्म पर दिखेगा 'एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड' लेबल
स्प्लैश स्क्रीन फीचर तब दिखाई पड़ेगा जब ऐप लोड होगा। इस नए पेज पर वॉट्सऐप लोगो वाइट बैकग्राउंड के साथ दिखेगा।
इसके अलावा मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को 'एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड' लेबल भी दिखाया जाएगा।
इस तरह कंपनी यूजर्स को भरोसा दिलाएगी कि व्हाट्सऐप पर उनकी ओर से किए जाने वाले चैट्स और ऑडियो-वीडियो कॉल्स पूरी तरह सुरक्षित और प्राइवेट हैं।
वेब वर्जन में यूजर्स को लाइट और डार्क मोड चुनने का विकल्प थीम्स सेक्शन में पहले ही दिया गया है।
स्टिकर्स
रोलआउट किया गया नया स्टिकर पैक
स्प्लैश स्क्रीन्स फीचर के अलावा व्हाट्सऐप ने एक नया स्टिकर पैक भी रोलआउट किया है।
1.8MB साइज वाले नए स्टिकर पैक का नाम 'शेयर एशियन लव' रखा गया है।
यह स्टिकर पैक कंपनी की एंड्रॉयड और iOS ऐप्स पर डाउनलोड किया जा सकेगा।
इसी महीने कंपनी की ओर से छह और स्टिकर पैक्स- स्क्वेयर चीज डेली लाइफ, रियलिस्टिक रैबिट, एग एंड चप, वुमन कैक्टस, ए बर्डनसम पिजन नेम्ड ईगल और मामा लव शामिल हैं।
प्राइवेसी
लागू हो गई नई प्राइवेसी पॉलिसी
व्हाट्सऐप ने पिछले सप्ताह 15 मई से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू कर दी है, जिसमें यूजर्स का डाटा पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करने का जिक्र है।
प्लेटफॉर्म ने भरोसा दिलाया है कि उनके चैट्स और कॉल्स पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे और एनक्रिप्शन के चलते व्हाट्सऐप या फेसबुक इन्हें ऐक्सेस नहीं कर सकते।
नई पॉलिसी स्वीकार ना करने वाले यूजर्स को ऐप पर सीमित फंक्शंस मिलेंगे, यानी कि व्हाट्सऐप चलाने के लिए नई पॉलिसी स्वीकर करनी ही होगी।