इंस्टाग्राम पर नया 'लिमिट्स' फीचर, ब्लॉक कर सकेंगे अनचाहे हैशटैग और कॉमेंट्स
फेसबुक अपनी फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यूजर्स को अनचाहे कॉमेंट्स और मेसेजेस लिमिट करने का विकल्प देने वाली है। कंपनी की कोशिश इस तरह यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर हरासमेंट और बुलीइंग से सुरक्षा देने की है। लिमिट्स नाम का फीचर अभी फेसबुक की ओनरशिप वाली ऐप में टेस्टिंग स्टेज में है और कुछ यूजर्स के साथ इसपर फीडबैक लिया जा रहा है। नए फीचर के साथ कई यूजर्स के ग्रुप के कॉमेंट्स और मेसेजेस एकसाथ लिमिट किए जा सकेंगे।
प्राइवेसी सेटिंग्स में मिलेगा नया फीचर
सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट किए जा रहे लिमिट फीचर के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। इससे पहले ट्विटर यूजर अहमद घानेम ने इस फीचर के बारे में जानकार दी थी। सामने आया है कि फोटो शेयरिंग ऐप में नया फीचर चुनिंदा यूजर्स को सेटिंग्स मेन्यू के प्राइवेसी सेक्शन में दिया जा रहा है। बाद में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
ट्विटर पर दी जानकारी
तय वक्त के लिए कॉमेंट्स और मेसेजेस पर रोक
इंस्टाग्राम ऐप में टेस्ट किए जा रहे नए फीचर के साथ यूजर्स अनचाहे कॉमेंट्स और मेसेजेस पर रोक लगा सकेंगे। यूजर्स को एक दिन या एक सप्ताह जैसे तय टाइम पीरियड तक रोक लगाने का यह विकल्प दिया जाएगा। इंस्टाग्राम यूजर्स को उतना वक्त बीतने के बाद कॉमेंट्स और मेसेजेस पर लगाई गई रोक को टर्न ऑफ करने की याद दिलाएगी। प्राइवेसी फीचर के साथ ऐप पर यूजर्स को बेहतर माहौल देने की कोशिश की जाएगी।
यूजर्स ग्रुप के सुझाव देगी इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम ने कहा है कि कॉमेंट्स और मेसेजेस लिमिट करने के लिए यूजर्स को अकाउंट्स के ग्रुप्स के सुझाव और रेकमेंडेशंस खुद ऐप की ओर से दिए जाएंगे। यूजर्स तय कर सकेंगे कि वे उन यूजर्स के कॉमेंट्स और मेसेज लिमिट करना चाहते हैं, जो उनके फॉलोअर्स में शामिल नहीं हैं या फिर जिन्होंने उन्हें हाल ही में फॉलो किया है। एक बार लिमिट तय करने के बाद प्लेटफॉर्म उन यूजर्स के कॉमेंट्स और मेसेजेस नहीं दिखाएगी।
पोस्ट्स पर हाइड कर सकते हैं लाइक्स
इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी फीड में कोई पोस्ट शेयर करते वक्त या फिर ऐसा करने के बाद उसके लाइक्स छुपा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पोस्ट के टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा और 'हाइड लाइक काउंट' विकल्प चुनना होगा। यूजर्स चाहें तो सीधे सेटिंग्स में जाकर इस विकल्प को इनेबल कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद दूसरों को उनकी पोस्ट पर आए लाइक्स की संख्या नहीं दिखाई जाएगी।
शब्दों और इमोजी ब्लॉक करने का टूल
बीते दिनों इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नया फीचर लाई है, जिससे उन्हें डायरेक्ट मेसेजेस (DM) में आने वाले भद्दे मेसेजेस नहीं देखने होंगे। नए फीचर के साथ यूजर्स उन ब्लॉक्ड फॉलोअर्स से बच पाएंगे, जो दूसरे अकाउंट्स से उन्हें परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। यह टूल यूजर्स की कोई शब्द, इमोजी या फ्रेज ब्लॉक करने में मदद करेगा। यूजर्स DM रिक्वेस्ट में भद्दे शब्दों, फ्रेज और इमोजी को ब्लॉग कर पाएंगे, जिससे वे मेसेजेस आपको ना दिखाई दें।