महिलाओं को ट्रैक करने वाली ऐप्स की मदद कर रही है व्हाट्सऐप की खामी
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप से जुड़ी एक बड़ी खामी सामने आई है, जिसके साथ प्लेटफॉर्म पर मौजूद महिलाओं की ऐक्टिविटी ट्रैक की जा सकती है।
मोबाइल सिक्योरिटी ऐप ट्रेस्ड (Traced) ने बताया है कि साइबर अटैकर्स और स्टॉल्कर्स व्हाट्सऐप ऑनलाइन स्टेटस ट्रैकर वेबसाइट्स का इस्तेमाल यूजर्स पर नजर रखने और उनकी पर्सनल जानकारी चुराने के लिए कर रहे हैं।
ट्रेस्ड की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ट्रैकर्स पता लगा सकते हैं कि यूजर्स कब किसके साथ चैटिंग कर रहे हैं।
रिपोर्ट
पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश
ट्रेस्ड की रिपोर्ट में बताया गया है, "साइबरस्टॉल्कर्स की कोशिश सामान्य रूप टारगेट के बारे में से ज्यादा से ज्यादा जानकारी चुराने की होती है। ये जानना चाहते हैं कि टारगेट कब, कहां है, किसको ईमेल कर रहा है, वह ऑनलाइन क्या ब्राउज कर रहा है।"
रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादा ज्ञान खतरनाक हो सकता है और अटैकर्स व्हाट्सऐप की सामान्य सी खामी का फायदा उठा रहे हैं।
स्टेटस
व्हाट्सऐप पर दिखता है ऑनलाइन स्टेटस
जब भी कोई यूजर व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन आता है, उसके नाम के नीचे 'ऑनलाइन' दिखने लगता है।
यह ऑनलाइन स्टेटस उन नंबरों के नीचे भी दिखता है, जो कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं होते।
यह बेशक ऐप का एक सामान्य फीचर हो लेकिन व्हाट्सऐप स्टेटस ट्रैकर्स इसका एक खामी की तरह फायदा उठाकर ट्रैक करते हैं कि यूजर कितनी देर और कब-कब ऑनलाइन रहा और कब उसने व्हाट्सऐप इस्तेमाल नहीं किया।
निगरानी
अपने पार्टनर पर नजर रखने का तरीका
ट्रेस्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक ट्रैकिंग ऐप पार्टनर की निगरानी करने और चीटिंग करने की स्थिति में उसे पकड़ने का वादा भी करती है।
ऐप का कहना है कि 'अगर आपको शक है कि पार्टनर धोखा दे रहा है, तो चेक कर सकते हैं।'
ऐसी दूसरे ऐप बच्चों का ऑनलाइन स्टेटस पैरेंट्स को दिखाने की बात कहती है।
ट्रैकिंग ऐप्स बता सकती हैं कि कौन सा यूजर, कब, कितनी देर ऑनलाइन रहा और कब ऑनलाइन आया।
चिंता
केवल फोन नंबर होना जरूरी
रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी व्हाट्सऐप यूजर की ऑनलाइन ऐक्टिविटी ट्रैक करने के लिए सिर्फ उसका फोन नंबर होना काफी होता है और किसी तरह की परमिशन की जरूरत नहीं पड़ती।
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को 'लास्ट सीन' हाइड करने का विकल्प तो देती है लेकिन ऑनलाइन स्टेटस हाइड नहीं किया जा सकता।
अजनबी नंबर को भी आसानी से ट्रैक किया जा सकता है और देखा जा सकता है कि वह कब ऑनलाइन आया और कितनी देर चैटिंग की।
सुधार
व्हाट्सऐप ने नहीं किया सुधार
ट्रेस्ड के CTO मैट ब्रॉडी ने कहा है कि व्हाट्सऐप स्टेटस ट्रैकर वेबसाइट्स और ऐप्स बिल्कुल सटीक वक्त दिखा देती हैं और बताती हैं कि कोई यूजर कब ऑनलाइन आया।
कई ऐप्स और वेबसाइट्स को ऐसा करने के लिए पेमेंट करना पड़ता है।
व्हाट्सऐप जैसी बड़ी कंपनी के लिए स्टेटस ऑनलाइन दिखना बड़ी चिंता की वजह नहीं बनी, जिसका फायदा इन ट्रैकर्स को मिल रहा है।
फिलहाल, इस फीचर बदलाव से जुड़ा कोई कदम भी व्हाट्सऐप नहीं उठा रही है।