
बेहतर हुआ व्हाट्सऐप का डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर, ग्रुप मेंबर्स को मिलेगा कंट्रोल
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप की ओर से पिछले साल नवंबर में डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर यूजर्स को दिया गया था।
इसके बाद से ही सामने आ रहा था कि मेसेजिंग प्लेटफॉर्म इससे जुड़े नए फीचर्स ला सकता है।
अब नई रिपोर्ट में कहा गया है कि डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर को अपग्रेड देते हुए जल्द ग्रुप मेंबर्स को भी इसका सपोर्ट दिया जाएगा।
अब तक सिर्फ ग्रुप एडमिन्स ही डिसअपियरिंग फीचर से जुड़ी सेटिंग्स में बदलाव कर सकते थे।
रिपोर्ट
टेस्ट कर रही है नया फीचर
व्हाट्सऐप अपडेट्स और सेटिंग्स में होने वाले बदलावों को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर जल्द ग्रुप मेंबर्स को डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर डिसेबल और इनेबल करने का विकल्प मिल सकता है।
सामने आया है कि लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.8.7 में कंपनी नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
ग्रुप्स के अलावा अब तक यूजर्स पर्सनल चैट्स के लिए डिसअपियरिंग फीचर इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन ग्रुप मेंबर्स को यह विकल्प नहीं मिलता था।
बदलाव
ग्रुप एडमिन्स के पास ज्यादा कंट्रोल
नए बदलाव के बावजूद ग्रुप एडमिन्स का फैसला होगा कि ग्रुप में डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर से जुड़े बदलाव कौन कर पाएगा।
डिसअपियरिंग मेसेजेस सेटिंग्स में एडमिन 'ऑल पार्टिसिपेंट्स' या फिर 'ओनली एडमिन्स' चुन पाएंगे।
यह फीचर यूजर्स को वहीं मिलेगा, जहां अभी ग्रुप का सबजेक्ट, आइकन और डिस्क्रिप्शन बदलने का विकल्प दिया जाता है।
नया फीचर 'एडिट ग्रुप इन्फो' पर टैप करने पर दिखेगा और सेटिंग्स में अलग से नहीं दिया जाएगा।
रोलआउट
शुरुआती टेस्टिंग के बाद सबको मिलेगा फीचर
बेशक ग्रुप से जुड़ी सेटिंग्स में बदलाव करने का आखिरी फैसला एडमिन की ओर से लिया जाएगा लेकिन नया विकल्प सेटिंग्स में मिलना पहले से बेहतर है।
कई ग्रुप्स में मेंबर्स को इस फीचर के साथ अपने मेसेजेस पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेटफॉर्म पर इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही यह स्टेबल ऐप वर्जन में सभी यूजर्स को दिखना शुरू हो जाएगा।
फीचर्स
आईफोन और एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर का विकल्प
डिसअपियरिंग फीचर की मदद से यूजर्स के मेसेज सात दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं और यह लिमिट घटाकर जल्द 24 घंटे की जा सकती है।
इसके अलावा बीटा वर्जन में कंपनी एंड्रॉयड डिवाइसेज और आईफोन के बीच चैट ट्रांसफर करने का विकल्प टेस्ट कर रही है, जिसका यूजर्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं।
इस फीचर के साथ मल्टी-डिवाइस सपोर्ट मिलेगा और एक से ज्यादा फोन्स पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉगिन किया जा सकेगा।