फेसबुक को पता है इंटरनेट पर क्या करते हैं आप, लीक्ड डाटा से सामने आया सच
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक क रिकॉर्ड यूजर्स डाटा की सुरक्षा को लेकर अच्छा नहीं रहा है और बीते दिनों एक और लीक सामने आया है। साइबर न्यूज की रिपोर्ट में 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होने की बात कही गई है। डाटा लीक होने से जुड़ी चिंता के चलते एक यूजर ने अपना डाटा डाउनलोड किया और उससे सामने आया है कि फेसबुक आपकी हर इंटरनेट ऐक्टिविकी के रिकॉर्ड्स रखती है।
फेसबुक यूजर ने ट्विटर पर दी जानकारी
जमान कुरैशी नाम के फेसबुक यूजर ने कई ट्वीट्स की एक सीरीज शेयर की और दिखाया कि फेसबुक किस तरह पर्सनल डाटा जुटाती है। कुरैशी का अकाउंट फेसबुक डाटा लीक का हिस्सा बना इसलिए उन्होंने अपना डाटा डाउनलोड करने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने पाया कि फेसबुक के पास इस बात का भी रिकॉर्ड है कि उन्होंने ऑनलाइन कब पिज्जा ऑर्डर किया और कब यूनिवर्सिटी में अप्लाई किया। प्लेटफॉर्म ने जमान की यह 'ऑफ फेसबुक ऐक्टिविटी' रिकॉर्ड की थी।
ट्विटर पर दी जानकारी
'ऑफ फेसबुक ऐक्टिविटी' ट्रैक करती है फेसबुक
यूजर ने अपने डाटा में से 'योर ऑफ फेसबुक ऐक्टिविटी' नाम का फोल्डर खोला तो पाया कि इसमें उसकी ओर से इंटरनेट पर खोली गईं दूसरी साइट्स तक शामिल थीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर्स से लेकर यूनिवर्सिटीज में ऐप्लिकेशंस और ऑनलाइन सर्च तक का रिकॉर्ड रखा था। 'ऑफ फेसबुक ऐक्टिविटी' के साथ कंपनी यूजर्स को बेहतर ऐड दिखाने के लिए उसे दूसरी वेबसाइट्स पर भी ट्रैक करती है।
अटैकर्स के पास सारी पर्सनल जानकारी
अगर फेसबुक आपकी ओर से कई गई इंटरनेट सर्च और ओपेन की गईं वेबसाइट्स का रिकॉर्ड रखती है, तो डाटा लीक होने की स्थिति में अटैकर्स और हैकर्स को इसका फायदा मिल सकता है। इस डाटा के साथ अटैकर्स आपकी आदतें और इंटरनेट ऐक्टिविटी के बारे में जान सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसे डाटा के साथ यूजर्स पर फिशिंग अटैक्स किए जा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स की पहचान चुराने की कोशिश भी की जा सकती है।
फौरन बदलें 'ऑफ फेसबुक ऐक्टिविटी' सेटिंग्स
अगर आप चाहते हैं कि फेसबुक इंटरनेट पर आपकी ऐक्टिविटी रिकॉर्ड ना करे तो सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। फेसबुक सेटिंग्स में जाने पर 'ऑफ फेसबुक ऐक्टिविटी' का टैब दिख जाते हैं, यहां आप अब तक फेसबुक की ओर से ट्रैक किया गया डाटा डिलीट भी कर सकते हैं। टॉगल स्विच ऑफ करने के अलावा आप 'क्लियर हिस्ट्री' बटन पर क्लिक कर पिछला डाटा मिटा सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको पर्सनलाइज्ड ऐड फेसबुक पर नहीं दिखेंगे।
यूजर्स को लीक की जानकारी नहीं देगी फेसबुक
करोड़ों यूजर्स का डाटा लीक होने को लेकर फेसबुक ने कहा है कि यह डाटा 2019 में हुए लीक से जुड़ा है और पब्लिक प्रोफाइल पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस लीक की जानकारी शिकार बने यूजर्स को ना देने का फैसला किया है।