अगले महीने लॉन्च होने वाले भारतीय रेलवे के 'सुपर ऐप' की क्या होगी खासियत?
भारतीय रेलवे दिसंबर के अंत तक एक नया 'सुपर ऐप' लॉन्च करने की तैयारी में है, जो यात्रियों को कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर देगा। इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा विकसित किया जा रहा है और यह इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वर्तमान सेवाओं के साथ जुड़ा होगा। ऐप से यात्री कई रेल सेवाओं का लाभ एक जगह से ही ले सकेंगे, जिससे प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी।
क्या होगी आगामी ऐप की खासियत?
भारतीय रेलवे का नया सुपर ऐप यात्रियों को टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म पास खरीदने और ट्रेन शेड्यूल देखने जैसी कई सेवाएं एक ही जगह पर देगा। IRCTC रेल कनेक्ट ऐप अभी तक मुख्य रूप से आरक्षित टिकट बुकिंग के लिए उपयोग होता था, जिसे अब तक 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। नए सुपर ऐप से IRCTC अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाएगा, जिससे यात्रियों को अन्य ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी और सुविधाएं एक जगह मिल सकेंगी।
IRCTC की महत्वपूर्ण होगी भूमिका
नए सुपर ऐप में IRCTC की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। एक अधिकारी ने बताया कि IRCTC और यात्रियों के बीच संपर्क बनाए रखने के लिए एकीकरण जारी है। यह कदम IRCTC की सेवाओं को सुधारने और आय बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। वित्त वर्ष 2023-24 में IRCTC ने 4,270.18 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जिसमें 45.3 करोड़ से अधिक टिकट बुकिंग से 1,111.26 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। सुपर ऐप से इन आंकड़ों में और सुधार की उम्मीद है।