जयपुर: घर बैठे देख सकेंगे मतदान केंद्र पर है कितनी लंबी कतार, जिला प्रशासन लाया ऐप
राजस्थान में जयपुर के जिला प्रशासन ने एक ऐप तैयार किया है, जो यहां के मतदाताओं की मदद करेगा। 'वोटरक्यू ट्रैकर' नामक ऐप से जयपुर लोकसभा के सभी मतदान केंद्रों की जानकारी मिल सकेगी। इससे लोग मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं की भीड़ का पता लगा सकेंगे। अभी यह जयपुर लोकसभा की सभी विधानसभा सीटों और जयपुर ग्रामीण की झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगा। सफल होने पर चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
कैसे काम करेगा ऐप?
चुनाव के दौरान बूथ लेवल अधिकारी हर 30 मिनट में बूथ पर मौजूद मतदाताओं की संख्या ऐप पर अपडेट करेंगे। मतदाताओं को ऐप पर संबंधित बूथ पर मतदाताओं की संख्या के साथ-साथ अपडेट का समय भी बताया जाएगा। मतदाता ऐप पर जाएंगे, जहां उन्हें यूजर एप्लिकेशन पर क्लिक करना होगा। वहां विधानसभा चुनने के बाद उसमें मौजूद सभी बूथों के नाम और भाग संख्या आ जाएंगे। अपना बूथ चुनने के बाद वहां मौजूद मतदाताओं की संख्या पता चल सकेगी।
ऐप अपडेट न होने पर आएगा अधिकारी को संदेश
जयपुर में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने न्यूजबाइट्स को बताया कि अगर कोई बूथ अधिकारी 30 मिनट में मतदाताओं की संख्या को अपडेट नहीं करता है तो अधिकारी को 5 मिनट में संदेश प्राप्त होगा। संदेश के बाद भी ऐप अपडेट नहीं होता तो मजिस्ट्रेट संबंधित अधिकारी को फोन कर ऐप अपडेट करने को कहेगा। प्रोजेक्ट सफल होने पर इसे अगले चरण के सभी चुनाव में प्रयोग किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने दिया था ऐप का सुझाव
कुमार ने बताया, "जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने विधानभा चुनाव के दौरान लोगों की सुविधा के लिए इस तरह का ऐप तैयार करने का सुझाव दिया था। उसके बाद हमने इसे तैयार किया, लेकिन विधानसभा चुनाव में लॉन्च नहीं कर पाए। इस पर और काम किया गया और अब लॉन्च किया गया है।" उन्होंने कहा कि इससे मतदाताओं को बूथ पर भीड़ से बचने में मदद मिलेगी और वह अपनी सुविधा के अनुसार मतदान कर सकेंगे।