
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे जनरल डिब्बे, रेल मंत्री ने राज्यसभा में जानकारी दी
क्या है खबर?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि रेल मंत्रालय जल्द ही सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में जरनल कोच की संख्या बढ़ाने जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने यह जानकारी केंद्रीय बजट के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान पर चर्चा के दौरान दी।
उन्होंने कहा, "रेलवे साधारण लोगों की सवारी है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी रेल से लंबी दूरी की यात्रा कम पैसे में कर पाता है। यह मध्यम वर्ग की सवारी है।"
ऐलान
आगे क्या बोले रेल मंत्री?
वैष्णव ने आगे कहा, "मैं जनरल कोच के मुद्दे पर कहना चाहता हूं कि हर ट्रेन में 2 तिहाई बिना AC और 1 तिहाई AC कोच होते हैं। इसका पालन हो रहा है, लेकिन जनरल कोच की जो मांग बढ़ रही है उसे देखते हुए कुछ महीने पहले 2,500 जनरल कोच का काम लिया गया है। साथ ही हर मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में 4 जनरल कोच रहेंगे, जिसका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। 10,000 जनरल कोच और बनेंगे।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले रेल मंत्री?
#WATCH। रेलवे आमजन की सवारी है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी आज रेल के द्वारा लंबी दूरी की यात्रा कम पैसे में कर पाता है। रेलवे की सुविधा हर व्यक्ति को मिले इसके प्रति हमारी सरकार तत्पर है। @AshwiniVaishnaw#Budget2024 #LokSabha @RailMinIndia pic.twitter.com/kMO6lIvi60
— SansadTV (@sansad_tv) August 1, 2024
जानकारी
अभी कितनी है जनरल कोच की संख्या
मौजूदा समय में कुछ ट्रेनों को छोड़कर अधिकतर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच केवल 2 हैं। ऐसे में बिना आरक्षित टिकट वाले यात्री भीड़ से बचने के लिए स्लीपर और AC कोच में चढ़ते हैं। पिछले दिनों इसकी कई वीडियो सामने आई थी।