व्हाट्सऐप पर अब बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे फाइल्स, जल्द आएगा यह खास फीचर
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है। कंपनी ने हाल ही में एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स इंटरनेट के बिना भी व्हाट्सऐप का उपयोग करके किसी फाइल को शेयर कर सकेंगे। इस फीचर के तहत यूजर्स को किसी भी फाइल को शेयर करने के लिए केवल अपने डिवाइस को दूसरे डिवाइस से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट करना होगा।
एन्क्रिप्टेड भी होंगे फाइल्स
यह फीचर पीयर-टू-पीयर फाइल-शेयरिंग ऐप की तरह ही है, जो अभी बीटा परीक्षण में है और जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स फोटो, वीडियो, म्यूजिक और किसी डॉक्यूमेंट फाइल को ऑफलाइन तरीके से भेज सकेंगे और भेजे गए सभी फाइल्स इंक्रिप्टेड भी होंगे, जिससे गोपनीयता को लेकर कोई खतरा नहीं है। यूजर्स को यह विकल्प भी मिलेगा कि वह ब्लूटूथ के माध्यम से कब फाइल शेयरिंग को बंद करना चाहते हैं।
व्हाट्सऐप में मिला चैट फिल्टर फीचर
व्हाट्सऐप ने चैट फिल्टर नामक एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी चैट को आसानी से ढूंढ पाएंगे। फिल्टर लगाकर अपने चैट्स को अलग-अलग करने से उन चैट्स का जवाब देना आसान हो जाएगा, जिन्हें यूजर्स कई बार सूची लंबी होने के कारण ध्यान नहीं दे पाते हैं। कंपनी इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।